Champions Trophy 2025: भारत में इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) बड़े जोरो शोरों से खेला जा रहा है। फैंस को यहां एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले। हालांकि, अब यह मेगा टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर है। सेमी फाइनल में जाने वाली सभी 4 टीमों के नाम तय हो चुके हैं, जो भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं।
आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप 2023 का आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बड़ा कनेक्शन है। ICC के नए नियम के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए वही 8 टीमें क्वालीफाई कर पाएंगी, जिनकी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में अच्छी स्थिति होगी और अब उन 8 टीमों के नाम फाइनल हो गए हैं। आइये आपको बताते हैं कि वो आठ टीमें कौन हैं।
ये आठ टीमें लेगी Champions Trophy 2025 में हिस्सा

साल 2025 में पाकिस्तान में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीमों का चयन वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका से होगा। पाकिस्तान को होस्ट नेशन होने की वजह से टूर्नामेंट में एंट्री मिल गई है। उसके अलावा 7 वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट टेबल में टॉप 7 टीमों को भी इस मल्टी नेशनल टूर्नामेंट की हिस्सेदारी मिल गई है।
पाकिस्तान के अलावा यह 7 टीमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। नीदरलैंड और श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाली ऐसी टीमें जो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।
यह भी पढ़ें: नीदरलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रहे राहुल द्रविड़, रोहित-कोहली और बुमराह बाहर, इन 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री
8 सालों के बाद हो रही है चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी

गौरतलब है कि साल 2017 में नियम के बाद से वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसी वजह से 8 टीमों के टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी को आयोजन बंद कर दिया गया था। मगर 2021 में यह निर्णय बदला गया, जिसके तहत वर्ल्ड कप कप 2027 में 14 टीमें खेलेंगी और चैंपियंस ट्रॉफी को 8 टीमों के साथ फिर से आयोजित किया जाएगा।
हालांकि, पहले चैंपियंस ट्रॉफी में वो आठ टीमें हिस्सा लेती थीं, जो आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप-8 में शामिल होती थीं। परंतु इस बार इसका फैसला वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका से होगा। टेबल की टॉप 8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलेंगी, जिसमें पाकिस्तान को बतौर मेजबान स्थान मिलेगा। टूर्नामेंट में चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे। हर ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी और इसके बाद फाइनल का आयोजन किया जाएगा। इसमें ढाई हफ्ते तक कुल 15 मैच खेले जाएंगे, जिनका आयोजन साल 2025 के फरवरी-मार्च माह में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, बतौर कप्तान इस सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, सौरव गांगुली ने किया खुलासा