ऋषभ पंत के नाम दर्ज हैं क्रिकेट के 5 बड़े रिकॉर्ड जो अब तक नहीं बना सके महेंद्र सिंह धोनी

ऑस्ट्रेलिया में बेहतरतीन पारी

ऋषभ पंत के नाम दर्ज हैं क्रिकेट के 5 बड़े रिकॉर्ड जो अब तक नहीं बना सके महेंद्र सिंह धोनी

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलना और शतक बनाना बहुतों ही मुश्किल बात है। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा किसी भारतीय के शतकों की बात करें तो पहला नाम सचिन तेंदुलकर का आता है। लेकिन ऋषभ पंत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में नेथन लियोन, मिचेल स्टार्क, जेम्स हेजलवुड और टैट कमिन्स जैसे दिग्गज गेंदबाजों की धारदार गेंदों का सामना करते हुए एक बेहतरीन शतक जड़ा जिसके चलते उन्हें लोगों ने खूब सराहा।

खास बात ये रही कि ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ये शतक तक बनाया जब भारत की मैच पर पकड़ कमजोर हो चली थी। उन्होंने 189 गेंदों पर शानदार 152 रनों की पारी खेली और भारत की मैच में वापसु करा दी।

दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी कई दौरों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में कोई भी टेस्ट क्रिकेट की शतकीय पारी नहीं खेल पाए और उनका सर्वोत्तम स्कोर करीब 57 ही रहा।