Pakistan Cricket Board : हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फ़ीमेल क्रिकेटर के सैलरी को 50 फीसदी बढ़ा दिया है, वहीं दूसरी ओर ऐसी खबरें भी सामने आ रही है की कुछ सीनियर पुरुष क्रिकेटरों की केन्द्रीय अनुबंध में सैलरी काटी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी प्रारूपों में टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से ही टीम में खिलाड़ियों के सैलरी में कटौती होगी। खबरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया 4 खिलाड़ियों को लेकर तेजी से चर्चा होने लगी, जो बोर्ड से बिना किसी प्रदर्शन के बोर्ड से मोटी सैलरी उठा रहे है। आगे हम उनके बारें में विस्तार से चर्चा करेंगे।
पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों की होगी सैलरी कटौती

जैसा की हमने बताया पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के सीनियर खिलाड़ियों के सैलरी कटौती की खबर आ रही है, रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने पिछले साल बोर्ड से आईसीसी से मिलने वाली रकम में अपनी हिस्सेदारी मांगी थी। पीसीबी सोच-विचार के बाद 3 प्रतिशत हिस्सेदारी देने पर तैयार हो गई।
अब इसको लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही है की इसे एक साल के बाद बंद किया जा सकता है। इन सबके बीच उन क्रिकेटरों को लेकर क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच खूब बातचीत हो रही है, जिन्हे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) 50 लाख रुपये प्रति माह दे रही है।
4 खिलाड़ी ले रहे बोर्ड से मोटी रकम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने चैंपियंस कप के लिए 5 पूर्व क्रिकेटरों को मेंटर नियुक्त किया था,इस दौरान मिस्बाह-उल-हक, सरफराज अहमद, वकार यूनिस और सकलैन मुश्ताक़ तथा शोएब मलिक को चुना था। हालांकि बाद में इस फैसले को वापिस लिया था और शोएब मलिक ने इस्तीफा दे दिया था। जबकि अन्य चार खिलाड़ी अभी भी मेंटर की भूमिका के लिए 50-50 लाख रुपये हर महीने बोर्ड से ले रहे है।
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया तय, MI-GT के 6 स्टार्स छाए, बाकी टीमों के सपने टूटे
पीसीबी नहीं कर रही बर्खास्त
सबसे बड़ी बात है है की यह टूर्नामेंट पिछले साल सितंबर में खेला गया था, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद भी चार मेंटर मिस्बाह उल हक, वकार यूनिस, सकलैन मुश्ताक और सरफराज अहमद बोर्ड से पैसे ले रहे है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) इन्हे बर्खास्त भी नहीं कर रहा है। खबरों के अनुसार सरफराज अहमद और मिस्बाह उल हक को न बोर्ड बर्खास्त करना चाहता है और न ही अभी तक उन्हे कोई जिम्मेदारी दी है।