These-Are-The-Top-5-Hottest-Wife-Of-Team-India-Players

3. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियों के आगे हॉलीवुड की कातिल हसीनाएं भी हैं फेल, हॉटनेस देख नहीं होगा दिल पर काबू 

भारतीय खिलाड़ियों (Team India) की सबसे खूबशूरत पत्नियों की लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम तीसरे स्थान पर आता है। वर्ल्ड क्रिकेट के सभी खतरनाक गेंदबाजों के आगे डटकर खड़े रहने वाले किंग कोहली अनुष्का के प्यार में काफी पहले का ही गिर गए थे। मगर दोनों प्रेमी जोड़ो ने साल 2017 में शादी की थी। बता दें कि वो एक अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी खूबशूरती और एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना रखा है। इनकी फिल्मे जब भी बड़े परदे पर आती है तो लोग सिटी मारते मारते नहीं थकते हैं।

"