4. संजना गणेशन (Sanjana Ganesan)
यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन का भी नाम भारतीय खिलाड़ियों (Team India) की सबसे खुबशुरत पत्नियों की लिस्ट में शामिल है। बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी पर नाचने वाले बुमराह आज खुद संजना की खूबशूरती के आगे नाच रहे हैं। बुमराह और संजना ने साल 2021 में शादी की थी। उनकी पत्नी केवल अपनी खूबशूरती ही नहीं बल्कि अपने क्रिकेट के ज्ञान और अपनी बेहतरीन आवाज की वजह से भी फेमस हैं। वह एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं।
"