Ipl में 99 पर आउट हुए ये बल्लेबाज, महज 1 रन से शतक बनाने से चूके, विराट कोहली की किस्मत भी छोड़ चुकी है उनका साथ 
IPL में 99 पर आउट हुए ये बल्लेबाज, महज 1 रन से शतक बनाने से चूके, विराट कोहली की किस्मत भी छोड़ चुकी है उनका साथ 

भरतीय प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेट लीग है जिसके फैंस दुनिया के हर कोने में भरे हुए है। इस लीग में दुनिया के हर कोने से बड़े-बडे ख़िलाड़ी अपना जलवा बिखरने के लिए आते है और काफी खिलाड़ियों ने इसी लीग के जरिए अपना काफी बड़ा नाम बनाया है। इस भरतीय प्रीमियर लीग (IPL) को अवसर का मंच कहा जाता है जहां अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों ने यहां प्रदर्शन करके अपने नेशनल टीम में अपनी जगह बनाई है।

IPL में बनते है हर साल नए रिकॉर्ड

Ipl में 99 पर आउट हुए ये बल्लेबाज, महज 1 रन से शतक बनाने से चूके, विराट कोहली की किस्मत भी छोड़ चुकी है उनका साथ 
Ipl में 99 पर आउट हुए ये बल्लेबाज, महज 1 रन से शतक बनाने से चूके, विराट कोहली की किस्मत भी छोड़ चुकी है उनका साथ

हालांकि इस लीग में प्रदर्शन कर पाना इतना भी आसान नही होता है क्यूंकि हर खिलाड़ी पर काफी ज्यादा दबाब होता है वही सभी ख़िलाड़ी दुनिया भर के शानदार खिलाड़ियों में से एक होते है। दुनिया के सबसे बड़ी लीग (IPL) में बल्लेबाजो का बोल-बाला रहा है और बल्लेबाजो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए काफी सारे रिकॉर्ड बनाए है। इनमें से काफी रिकॉर्ड आने वाले वाले समय मे टूट सकते है वही कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी है जिन्हें आने वाले समय मे तोड़ पाना काफी ज्यादा कठीन होने वाला है।

वही बल्लेबाजो के लिए उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि शतक बनाना होता है क्यूंकि टी20 मुकाबलो में शतक जड़ना काफी बड़ी बात होती है। हालांकि कई बार बल्लेबाजो की किस्मत भी खराब होती है क्यूंकि काफी बल्लेबाज़ ऐसे भी है जो अपने शतक के काफी करीब आकर उसे पूरा नही कर पाए। इसी लीग में काफी बल्लेबाज़ 99 रन पर होने के बाद भी अपना शतक पूरा नही कर पाए है। कुछ ख़िलाड़ी या तो 99 पंर आउट हो चुके है वही कुछ ख़िलाड़ी 99 रनो पंर ही नाबाद रह गए थे।

केएल राहुल ने बिश्नोई को लगाया गले, तो डगआउट में गंभीर ने दी गालियां, लखनऊ की जीत के जश्न का VIDEO हुआ वायरल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 99 पर आउट हुए थे शिखर धवन

Ipl में 99 पर आउट हुए ये बल्लेबाज, महज 1 रन से शतक बनाने से चूके, विराट कोहली की किस्मत भी छोड़ चुकी है उनका साथ 
Ipl में 99 पर आउट हुए ये बल्लेबाज, महज 1 रन से शतक बनाने से चूके, विराट कोहली की किस्मत भी छोड़ चुकी है उनका साथ

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस लिस्ट में अभी हाल ही में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का नाम जुड़ा है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल (IPL) के 14वे मुकाबले में नाबाद 99 रनो की पारी खेली थी। वो ओपन करते हुए शुरू से लेकर अंत तक क्रीज़ पर बने रहे और अंतिम ओवर तक बल्लेबाज़ी करने के बाद भी वो अपने शतक तक नही पहुँच पाए क्योंकि सामने से लगातार विकेट गिर रहे थे और वो 99 रन पर नाबाद रहे। इस आर्टिकल में हम बाकी खिलाड़ियों की लिस्ट भी देखेंगे जो 99 रनो पीकर ही अटक गए थे।

यहाँ देखे लिस्ट

विराट कोहली बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, साल 2013 (99)

सुरेश रैना बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, साल – 2013 (99*)

पृथ्वी शॉ बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, साल -2019 (99)

क्रिस गेल बनाम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, साल – 2019 (99*)

ईशान किशन बनाम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, साल -2020 (99)

क्रिस गेल बनाम राजस्थान रॉयल्स साल – 2020 (99)

मयंक अगरवाल बनाम दिल्ली कैपिटल्स – साल 2021 (99*)

ऋतुराज गायकवाड़ बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, साल 2022 (99)

शिखर धवन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, साल -2023 (99*)

यह भी पढ़ें: VIDEO: “तुम धोनी कभी नहीं बन सकते” लखनऊ के खिलाफ हार का कारण बने दिनेश कार्तिक,आखिरी गेंद पर बल्लेबाज को नहीं कर पाए रन आउट