Ipl 2025

क्रिकेट का चाहे कोई भी मैच हो, कमेंटेटर उसकी चमक बढ़ा देते हैं और उसमें जान डाल देते हैं. इस वक्त आईपीएल 2025 (IPL 2025) बेहद ही रोमांचक मोड़ पर नजर आ रहा है, जहां कमेंट्री करने वाले दिग्गजों की आवाज और उनका रियल टाइम अपडेट दर्शकों को टीवी से हिलने नहीं देता.

आज हम आपको उन कमेंटेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने इस काम के लिए करोड़ों की फीस लेते हैं और उनकी फीस के सामने आईपीएल 2025 (IPL 2025) खेलने वाले क्रिकेटर भी पीछे रह जाएंगे.

IPL 2025: सुनील गावस्कर

Ipl 2025

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर इस लिस्ट में नंबर वन पर आते हैं, जिन्हें कमेंट्री के लिए सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं. आईपीएल के एक सीजन के लिए सुनील गावस्कर 4.17 करोड रुपए चार्ज करते हैं. आईपीएल में इस वक्त कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पूरा सीजन खेलने के लिए इतने पैसे नहीं मिलते जितना सुनील गावस्कर कमेंट्री के माध्यम से कमा लेते हैं.

जतिन सप्रू

Ipl 2025

आईपीएल के हर मैच में इस दिग्गज की आवाज से एक अलग ही जान नजर आती है जो अपनी दमदार कमेंट्री से न केवल मैच का समां बांधे रहते हैं बल्कि लोगों को भी टीवी से चिपकाए रहते हैं. हर आईपीएल मैच के लिए जतिन को 1.5 लाख रुपए कमेंट्री करने को मिलते हैं.

आकाश चोपड़ा

भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा भले ही क्रिकेट में ज्यादा अपना नाम ना बना पाए हो, लेकिन वह सबसे महंगे हिंदी कमेंटेटर माने जाते हैं, जिनकी आवाज में एक अलग ही ताकत और लोगों का मनोरंजन करने की क्षमता दिखती है. आईपीएल के एक सीजन के लिए आकाश चोपड़ा 2.92 करोड रुपए चार्ज करते हैं.

रवि शास्त्री

भारत के लिए क्रिकेट खेलने के साथ ही रवि शास्त्री ने बतौर हेड कोच भी टीम इंडिया में अपनी सेवा दी है जो अब कमेंट्री करते नजर आते हैं. आईपीएल (IPL 2025) के दौरान रवि शास्त्री को बड़ी ही सटीक कमेंट्री करते हुए देखा जाता है, जो हर सीजन के लिए 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

संजय मांजरेकर

हर आईपीएल (IPL 2025) सीजन संजय मांजरेकर को अपनी कमेंट्री से लोगों का दिल जीतते हुए देखा जाता है, जो मैच का रुख ही बदल देते हैं. हर सीजन के लिए यह दिग्गज 2.80 करोड रुपए कमेंट्री में चार्ज करते हैं.

हरभजन सिंह

भारत के लिए एक गेंदबाज के रूप में अपनी सेवा देने वाले हरभजन सिंह आज अपनी दमदार कमेंट्री के लिए भी खूब पहचाने जाते हैं और बीच-बीच में जो खिलाडि़यों पर वह चुटकी लेते हैं और दमदार पंच लाइन मारते हैं, उसके बाद तो उनके कमेंट्री में चार चांद लग जाता है. हरभजन सिंह आईपीएल के हर सीजन के लिए 1.5 करोड रुपए चार्ज करते हैं.

Read Also: Asia Cup 2025 में आखिरी बार खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहन सकेंगे भारत की जर्सी