Team India : भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज का दौरा करना है। इस दौरान टीम इंडिया को मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दोनों टीमों के बीच पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी उसके बाद इतने ही मैचों की वनडे शृंखला खेली जानी है और अंत में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।
इस दौरान चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया (Team India) के सभी फॉर्मेट के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है,इसमे टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में ऐसे खिलाड़ियों का चयन भी किया गया है जिन्हे वनडे विश्व कप के दौरान नजरअंदाज किया गया था।
Team India के इन खिलाड़ियों की हुई वनडे में एंट्री

टीम इंडिया (Team India) के दो प्रमुख खिलाड़ी जिन्हे विश्व कप 2023 के दौरान नजरअंदाज किया गया था,अब आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए उनका चयन किया गया है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि प्रमुख लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) है। इन दोनों खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप के स्क्वाड में चयन नहीं होने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर चयनकर्ताओं की खूब आलोचना की थी अब इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की वनडे टीम में मौका दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए जहां विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) और लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वापसी हुई है,वहीं साई सुदर्शन और रिंकू सिंह को टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड में पहली बार शामिल किया गया है। साथ ही युवा रजत पटिदार की भी वनडे स्क्वाड में वापसी हुई है,रजत पटिदर को कई शृंखलों में टीम इंडिया के स्क्वाड में एंट्री मिल चुकी है लेकिन अभी तक इनका डेब्यू नहीं हो पाया है। इनके अतिरिक्त आवेश खान,अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर जैसे गेंदबाजों को भी मौका दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यी घोषित स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान)(विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर),अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार,आवेश खान,अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर