These-Two-Players-Played-In-The-Pakistan-Match-But-Coach-Gambhir-Dismissed-Them-Against-Bangladesh

 Coach Gambhir: एशिया कप 2025 का रोमांचक सफर जारी है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की राह आसान कर ली है। उस मुकाबले में भारत के दो ऐसे खिलाड़ी शामिल थे, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। लेकिन कोच गौतम गंभीर (Coach Gambhir) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव करते हुए इन दोनों को बाहर कर दिया है। तो आइए जानते है कौन है वो दो खिलाड़ी……

Bangladesh के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को किया आउट

Coach Gambhir
Coach Gambhir

एशिया कप 2025 के सुपर फोर राउंड में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। भारत ने इस मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की, लेकिन इस जीत के बावजूद टीम में दो खिलाड़ियों की स्थिति को लेकर सवाल उठे। ये खिलाड़ी हैं संजू सैमसन और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर (Coach Gambhir) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाले अगले मैच में उन्हें बाहर करने का फैसला ले सकते है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर हुए आगबबूला, अंपायर पर लगाया ‘चीटिंग’ का आरोप

पाकिस्तान के खिलाफ हुए फ्लॉप

संजू सैमसन को इस मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला, लेकिन उन्होंने 17 गेंदों पर केवल 13 रन ही बना सके। उनकी यह फ्लॉप पारी टीम की जीत में मददगार साबित नहीं हुई। हारिस रऊफ की गेंद पर सैमसन बोल्ड हो गए, और उनके आउट होने के बाद फैंस और एक्सपर्ट्स ने उनकी अगली मैच में जगह को लेकर सवाल उठाए। इस फैसले से यह साफ हो गया कि कोच गंभीर (Coach Gambhir) केवल खिलाड़ियों के नाम या अनुभव के आधार पर चयन नहीं करते, बल्कि उनका फोकस पूरी तरह प्रदर्शन पर रहता है।

महंगे साबित हुए बुमराह

वहीं, जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुछ खास नहीं रही। उन्होंने तीन ओवर में 34 रन दिए, जो उनके लिए असामान्य और महंगा स्पेल माना गया। उनके खराब प्रदर्शन की आलोचना सोशल मीडिया पर भी की गई। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुमराह का समर्थन किया और कहा कि वह भी इंसान हैं और कभी-कभी खराब प्रदर्शन हो सकता है।

पाकिस्तान के खिलाफ  सैमसन और बुमराह के फ्लॉप शो के बाद अब माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर (Coach Gambhir) बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ सैमसन की जगह जीतेश शर्मा और बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते है।

यह भी पढ़ें: जीत के बावजूद भारतीय फील्डर्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, कैच छोड़ने की मिलेगी बड़ी सजा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...