This-23-Year-Old-Wicketkeeper-Batsman-Is-Set-To-Debut-For-Team-India-In-Ind-Vs-Eng-3Rd-Test

IND vs ENG: भारतीय टीम अब इंग्लैंड (IND vs ENG) के विरुद्ध तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमें अब तक एक-एक मुकाबला जीत चुकी है। पांच मैचों की श्रृंखला फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था, वहीं दूसरा टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने वापसी करते हुए उन्हें करारी शिकस्त दी थी। तीसरे टेस्ट की अगर बात करें तो भारत की तरफ से कुछ नए खिलाड़ियों खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इनमें से एक ऐसा युवा बल्लेबाज भी है जिसने महज 23 साल की उम्र में डोमेस्टिक क्रिकेट के अंदर ढेरों रन बनाए हैं। आइए विस्तार से जानें।

IND vs ENG: सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेगी टीम इंडिया

Team India
Team India

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (IND vs ENG) जब तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी, तो उनकी कोशिश इस मैच को जीतकर श्रृंखला में अपना दबदबा बनाने की होगी। वहीं मेहमान टीम भी पलटवार करने की पूरी क्षमता रखती है। ऐसे में यह मुकाबला कांटे की टक्कर का देखने को मिलेगा। बता दें कि 15 फरवरी से तीसरे टेस्ट की शुरुआत होगी। गुजरात का राजकोट इस मैच के मेजबानी करने वाला है। यहां कि पिच एक बार फिर स्पिनरों के लिए मददगार साबित होने वाली है। ऐसे में अगर भारतीय खेमे में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी से उनकी टीम को फायदा पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस को मिला हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट, बल्ले से लगता है लंबे-लंबे छक्के

यह 23 वर्षीय खिलाड़ी करेगा Team India की तरफ से डेब्यू

Team India
Team India

इंग्लैंड (IND vs ENG) के विरुद्ध तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की ओर से एक 23 वर्षीय युवा क्रिकेटर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू करता हुआ नजर आ सकता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं विकटेकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की, जो तीसरे मैच में केएस भरत को रिप्लेस कर सकते हैं। दरअसल सोशल मीडिया के हवाले से इस खबर की पुष्टि हुई है। भरत का प्रदर्शन पहले दो टेस्ट में काफी निराशानजक रहा था जहां वह दो मैचों की चार पारियों में केवल केवल 92 रन बनाए। इसके अलावा अब तक खेले गए 14 टेस्ट में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट जुरेल को पहला बड़ा मौका दे सकती है। इस खिलाड़ी ने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.17 की बेहतरीन औसत के साथ 790 रन ठोके हैं।

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"