This 31 Years Old All-Rounder Is Set To Replace Hardik Pandya In Team India

Team India: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर लंबे समय से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है। फिलहाल यह कहना बेहद मुश्किल है कि वह कब टीम इंडिया (Team India) में वापसी करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि बड़ौदा का यह क्रिकेटर पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक मुकाबले में चोटिल हो गया था। उसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें टखने में गंभीर रूप से चोट आई थी। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक के खेलने पर संशय को देखते हुए टीम मैनेजमेंट को उनके जैसे ही एक मैच विनर की तलाश होगी। हालांकि यह तलाश खत्म हो गई है। एक 31 साल का ऑलराउंडर जल्द भारतीय टीम में वापसी करने जा रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या के खेलने पर संशय

Hardik Pandya
Hardik Pandya

भारत में पिछले साल आयोजित किए गए विश्व कप 2023 के दौरान धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। दरअसल इस 30 वर्षीय क्रिकेटर को बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गए मुकाबले के दौरान चोट आई थी। इस मैच में अपनी गेंदबाजी पर टीम इंडिया (Team India) का यह खिलाड़ी बल्लेबाज के एक शॉट को रोकने के प्रयास में अपना टखना चोटिल कर बैठा थे। तभी से वह पेशेवर क्रिकेट से दूर रहे हैं। 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले, हार्दिक के फिटनेस पर बहुत बड़ा सवालिया निशान लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फ्लॉप साबित हुए ये पांच खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी से ठग लिए करोड़ों रुपए

Team India में जल्द वापसी करेगा ये धाकड़ मैच विनर

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) में कभी भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं होती। डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलकर एक से एक धाकड़ क्रिकेटर भारतीय टीम में आकर पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाते हैं। ऐसे ही एक मैच विनर दीपक चाहर जल्द मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। इस 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने चोट के बाद रिकवरी कर ली है और फिलहाल वह नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। बता दें कि उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी। दीपक ने अब तक 13 वनडे और 25 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। एक हालिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपनी गति को बढ़ाने के साथ-साथ कुछ नए शॉट लगाने का अभ्यास कर रहे हैं।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा