World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (AFG vs SA) के बीच हुए मुकाबले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afganistan Cricket Team) के एक शानदार खिलाड़ी ने सन्यास ले लिया है। उस खिलाड़ी ने महज 24 वर्ष की उम्र में सन्यास का ऐलान करके पूरी दुनियाँ को चौंका दिया था। शुक्रवार 10 नवंबर को खेले गए मैच में उस खिलाड़ी ने अपना अंतिम वनडे मैच खेल लिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। आगे हम 24 साल की उम्र में सन्यास लेने वाले अफगनिस्तानी क्रिकेटर के बारें में बात करने वाले है।
अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान (AFG vs SA) के बीच खेले गए मैच में अफगानिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने अपना अंतिम वनडे मैच खेल लिया है। अफगनिस्तानी क्रिकेटर नवीन उल हक ने वर्ल्ड कप 2023 से शुरू होने से पहले ही वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने 27 सितंबर को एलान कर दिया था की वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट नहीं खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया मैच अफगानिस्तान टीम का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अंतिम मैच था साथ ही यह मैच नवीन उल हक का अंतिम अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच था।
नवीन उल हक का वनडे करियर

केवल 24 साल की उम्र में सन्यास लेने वाले अफगनिस्तानी क्रिकेटर नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) का वनडे करियर बहुत छोटा रहा। साल 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले इस तेज गेंदबाज ने केवल 15 वनडे मैच खेले है और 15 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 22 विकेट चटकाए है। 42 रन देकर चार विकेट इस गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है।
अपने वनडे करियर में खेले गए 15 मैचों में से 8 मैच नवीन उल हक ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ही खेल लिए। इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने अंतिम वनडे मैच में नवीन उल हक ने 6.2 ओवर में गेंदबाजी करते 52 रन खर्चे और कोई विकेट हासिल नहीं कर पाएं।