मौजूदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखा रहे हैं और इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) से वह तगड़ी रकम भी लेते हैं, लेकिन इसी बीच भारत का एक तगड़ा खिलाड़ी भी है जो बीसीसीआई से करोड़ों रुपए तो ले रहा है, लेकिन सालों से टेस्ट मैच खेलने से साफ इनकार कर दे रहा है.
इसके बावजूद भी बीसीसीआई इस खिलाड़ी पर कोई एक्शन नहीं ले रही है. यह खिलाड़ी इस वक्त अपनी मनमानी से केवल वनडे और टी-20 फॉर्मेट में सक्रिय है और टेस्ट फॉर्मेट से खुद को किनारे किए हुए हैं.
BCCI से खुद को बड़ा समझता है ये ऑलराउंडर
हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है. देखा जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ी इस फॉर्मेट में काफी सक्रिय हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं, लेकिन हार्दिक भारतीय स्क्वाड में दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं.
इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने टीम इंडिया के लिए हिस्सा नहीं लिया तो क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल तेजी से उठने लगा कि आखिर वह हमेशा टेस्ट फॉर्मेट से अपने आप को दूर क्यों रखते हैं. जबकि वनडे और टी-20 में उनके आंकड़े इतने शानदार हैं.
इस वजह से नहीं खेलता टेस्ट
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की फिटनेस उनके टेस्ट मैच में ना खेलने का एक सबसे बड़ा मुख्य कारण मानी जाती है. 2018-19 में जब कमर की दर्द की समस्या से वह जूझने लगे थे तो उन्होंने गेंदबाजी करना बंद कर दिया था, क्योंकि इस फॉर्मेट में लंबे- लंबे स्पैल बॉलिंग करनी होती है इसलिए उन्होंने अपने आप को यहां से पीछे खींच लिया. जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) भी उन पर दबाव नहीं बनाती. हालांकि हार्दिक पांड्या अभी भी टी-20 और वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.
2018 के बाद नहीं खेला टेस्ट
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के एक अहम और मजबूत ऑल राउंडर माने जाते हैं जिन्होंने भारत को कई मौके पर जीत दिलाई है, लेकिन अगस्त 2018 के बाद उन्होंने किसी भी मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व नहीं किया है जो अपने आप को पूरी तरह से फिट रखना चाहते हैं ताकि उनके टेस्ट खेलने की वजह से वनडे और टी-20 फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन पर कोई प्रभाव न पड़े.
यही वजह है कि उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) को इसके लिए साफ जवाब दे दिया है. हार्दिक ने 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 532 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक दर्ज है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 17 विकेट भी लिए है .
Read Also: इंजेक्शन से नशा करने के चक्कर में बैन हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन फिर भी खाता है बीफ-सुअर का मांस