World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज लम्बे समय से नहीं खेली जा रही है। दोनों मुल्कों की क्रिकेट टीम केवल आईसीसी और एसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट्स में एक दूसरे के आमने सामने होती है। आगामी एशिया कप में भी भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। इसके बाद अक्टूबर – नवंबर में खेले जाने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भी दोनों का आमना सामना होगा। ऐसे में फैंस को निकट भविष्य में कई भारत – पाकिस्तान मैच देखने को मिल सकते हैं।
पाकिस्तान के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है। कप्तान बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, इमाम उल हक़, शाहीन अफरीद, मोहम्मद हारिस और नसीम शाह जैसे कई खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम में हैं, जो भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं, लेकिन हरी जर्सी वाली टीम के बाद एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जो भारत के लिए इन सबसे कहीं ज्यादा घातक साबित हो सकता है।
पाकिस्तान का यह खिलाड़ी भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा

भारत और पाकिस्तान के बीच आने वाले कुछ समय में काफी सारे मैच खेले जाने की संभावना है। ऐसे में पाकिस्तान का एक खिलाड़ी, जिससे भारतीय टीम को सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है, वो हैं शादाब खान (Shadab Khan)। शादाब खान ने श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में अपनी योग्यता साबित कर दी है। एशिया कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले श्रीलंका की सरजमीं पर खेले जाएंगे। ऐसे में शादाब वहां और अधिक खतरनाक साबित हो सकते हैं।
24 साल के शादाब खान ने भारत के लिए खिलाफ खेले गए मुकाबलों में अब तक को अधिक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन वर्तमान समय में वे जिस फॉर्म में चल रहे है, उससे नीली जर्सी वाली टीम को खतरा हो सकता है। शादाब ने भारत के विरुद्ध वनडे और टी20 प्रारूप में मिलाकर कुल 9 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 7 विकेट झटके और 67 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: 29 सितंबर से खेले जाएंगे वॉर्मअप मैच, भारत और पाकिस्तान का इस दिन होगा आमना-सामना, देखें पूरा शेड्यूल
ऐसा रहा है शादाब का करियर

शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 2017 में डेब्यू किया था। इसके बाद से वे लगातार वाइट बॉल फॉर्मेट की पाकिस्तानी स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते रहे हैं। उन्होंने अब तक 58 वनडे मुकाबलों में 74 विकेट और 92 टी20 इंटरनेशनल में 104 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान शादाब ने बल्ले से भी योगदान दिया है। उन्होंने वनडे प्रारूप में 4 अर्धशतकों की मदद से 718 रन और टी20 में 1 अर्धशतक की सहायता से 569 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट में भी उनके आंकड़े जबरदस्त रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों को IPL प्रोडक्ट बताने पर भड़के अश्विन, कहा- इन्हें सिर्फ लड़ना आता है…