This-Bowler-Returned-To-Form-After-Being-Released-From-Rcb-Took-7-Wickets-In-Just-30-Balls

RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने लगभग पूरे गेंदबाजी आक्रमण को रिलीज़ कर दिया था। इसके बाद उन्हें नीलामी के दौरान नए सिरे से अपने गेंदबाजी आक्रमण को तैयार करना था। मगर उनके द्वारा कुछ ज्यादा अच्छी खरीद नहीं की गई, जिसके चलते फैंस ने भी मैनेजमेंट पर जमकर निशाना साधा।

मगर इसी बीच आरसीबी का एक ऐसा गेंदबाज फॉर्म में लौट चुका है, जिसे उन्होंने ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया था। इस गेंदबाज ने केवल 30 रन खर्च करते हुए 7 विकेट हासिल किए हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और किस टीम के खिलाफ उसने यह कारनामा किया है।

RCB के इस पूर्व गेंदबाज ने मचाया तहलका

Rcb
Rcb

हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के धाकड़ स्पिनर वानिंदु हसरंगा, जिन्हे RCB ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया था। हालांकि, अब विराट कोहली की फ्रेंचाइजी अपने इस फैसले पर पछता रही होगी।

गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को शानदार अंदाज में जीत कर श्रृंखला 2 – 0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका की जीत के हीरो वानिंदु हसरंगा रहे, जिन्होंने केवल 5.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 19 रन खर्च किए और 7 विकेट हासिल किए। यह वानिंदु की गेंदबाजी का कमाल था की जिम्बाब्वे की पूरी टीम केवल 96 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: पहले टी20 मैच के बीच मचा बवाल, हेड कोच ने दिया इस्तीफा, इस वजह से अचानक छोड़ा टीम इंडिया का साथ

कमजोर नजर आ रहा है RCB का गेंदबाजी आक्रमण

Ipl Auction
Ipl Auction

16 वर्षों में एक भी आईपीएल ख़िताब नहीं जीत पाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अपने खाली 6 स्लॉट्स को पूरा किया। मगर इसके बावजूद उनकी टीम में चैंपियन बनने वाला दमखम नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने नीलामी में चार तेज गेंदबाजों को ख़रीदा, जिनपर 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इनमें से तीन लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम करन और अल्जारी जोसेफ विदेशी हैं। वहीं, एक भारतीय यश दयाल हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि लॉकी फर्ग्यूसन और टॉम करन का हालिया डोमेस्टिक सर्किट कुछ ख़ास नहीं गया है। वहीं, यश दयाल के लिए पिछले सीजन बेहद खराब रहा था।

यह भी पढ़ें:  श्रेयस अय्यर ने अचानक उठाया बड़ा कदम, भारत छोड़ अब इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर