This Cricketer Announced His Retirement, Left His Country Overnight To Play In A Neighboring Country

Cricketer: क्रिकेट जगत में इन दिनों आए दिन संन्यास की खबरें सामने आ रही है। एक के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे है। इसी कड़ी में हाल ही में एक खिलाड़ी (Cricketer) ने संन्यास का ऐलान किया है। जिसके बाद से खबरें आ रही है कि इस खिलाड़ी ने पैसों के लिए संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके साथ ही इस खिलाड़ी ने रातों- रात अपना देश छोड़ दिया है।

संन्यास के साथ ही इस खिलाड़ी ने छोड़ा अपना देश

Cricketer
Cricketer

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है। वो पाकिस्तान क्रिकेट (Cricketer) टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर है। आपको बता दें, आमिर ने हाल ही में दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आमिर ने इसी साल टी20 विश्व कप के लिए संन्यास से वापसी की थी। हालांकि, टी20 विश्व कप के बाद से आमिर को पाकिस्तान की नेशनल टीम में जगह नहीं मिल पा रही थी। जिसके चलते उन्होंने दूसरी बार संन्यास की घोषणा कर दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के साथ ही आमिर ने अपने मुल्क पाकिस्तान छोड़ने का भी फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को छोड़ नीदरलैंड क्रिकेट टीम में शामिल हुआ 20 साल का खिलाड़ी, पंजाब से हैं ख़ास नाता

पड़ोसी देश से खेलते आएंगे नजर

Cricketer
Cricketer

आपको बता दें, पूर्व पाकिस्तानी तेज (Cricketer) गेंदबाज आमिर फिलहाल लंका टी 10 लीग में खेल रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में वह इंग्लैंड की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही आमिर ने उम्मीद जताई है की वह इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए खुद विदेशी प्लेयर के तौर पर ऑक्शन में अपना नाम पेश कर सकते हैं। ऐसे में यह साफ है कि आमिर आईपीएल में खेलने के सपने को पूरा करने के लिए दूसरी बार संन्यास और पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया है।

आईपीएल में लेना चाहते है हिस्सा

Cricketer
Cricketer

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज (Cricketer) मोहम्मद आमिर को ब्रिटेन की नागरिकता मिलने वाली है। उनकी पत्नी नरजिस पहले से ही यहां की सिटिजन थी। ऐसे में अब आमिर को भी ब्रिटेन का पासपोर्ट हासिल हो जाएगा। आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा, ईश्वर की कृपा से मुझे जल्द ही ब्रिटेन का पासपोर्ट मिलने वाला है। फरवरी 2025 में इसकी उम्मीद है। इसके बाद मैं ओवरसीज प्लेयर में इंग्लैंड की तरफ से कोशिश करूंगा की आईपीएल में हिस्सा ले पाऊं।

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ – भुवनेश्वर कुमार की हुई टीम इंडिया में वापसी, बांग्लादेश दौरे के लिए 15 सदस्यीय टी20 स्क्वाड हुआ फाइनल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...