IPL 2024 मौजूदा समय में क्रिकेट फैंस भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 (IPL 2024) का लुत्फ ले रहे है, हर दिन एक से बढ़कर एक बेहतरीन मैच देखने को मिल रहे है। इस बीच दिग्गज क्रिकेटर ने लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद अपने पार्टनर के साथ सगाई की है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए दिया है। इस दौरान क्रिकेटर के समलैंगिक सगाई की चर्चा फैंस के बीच बहुत तेजी से हो रही है। यह खिलाड़ी बीसीसीआई द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित टी20 लीग में गुजरात की फ्रेंचाईजी से खेलते है।
IPL 2024 के बीच इस क्रिकेटर से रचाई सगाई

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच विमेन्स प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स की टीम से खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज हरफनमौला क्रिकेटर ऐश गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने अपने लंबे समय से डेट करने वाली गर्लफ्रेंड मोनिका के साथ सगाई कर लिया है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए दिया है। मोनिका को अक्सर ऑस्ट्रेलिया के मैचों में ऐश गार्डनर को चीयर करते हुए देखा जाता था। ऐश गार्डनर ने सगाई की जानकारी देते हुए लिखा की,“मिसेज गार्डनर के पास एक अच्छी अंगूठी है”
देखें सगाई की तस्वीरें,
https://www.instagram.com/ashleigh_gardner97/p/C57zUxZhzPy/?hl=en&img_index=1
इन खिलाड़ियों ने भी रचाई है की समलैंगिक शादी

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज विमेन्स क्रिकेटर ऐश गार्डनर ने अपनी गर्लफ्रेंड मोनिका संग सगाई करने के बारें में जैसे ही फैंस के साथ जानकारी साझा किया। उसके बाद से आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच फैंस उन विमेन्स खिलाड़ियों की चर्चा तेजी से होने लगी है,जिन्होंने समलैंगिक विवाह किया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डेनर से पहले इंग्लैंड की दिग्गज खिलाड़ी नेट सीवर और कैथरीन ब्रन्ट ने एक-दूसरे के साथ शादी किया था। वहीं इंग्लैंड की क्रिकेटर सारा टेलर ने लेस्बियन पार्टनर डियाना के साथ तथा दक्षिण अफ्रीका की हरफनमौला खिलाड़ी मारिजन काप ने डेन वन निकर्क के साथ शादी रचाई है।
यह भी पढ़ें ; जब राजकुमार ने सरेआम सलमान खान की निकाल दी थी सारी हेकड़ी, बोले – ‘अपने बाप से पूछना कौन हूं मैं..’
ऐसा रहा है करियर

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच समलैंगिक पार्टनर मोनिका (Monica) के साथ सगाई रचाने के बाद से चर्चा में आई ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी ऐश गार्डनर के करियर पर नजर डालें तो उनके आँकड़े शानदार रहे है। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 281 रन बनाए है और 23 विकेट हासिल किया है। वहीं 69 वनडे मैचों में 973 रन बनाए है,89 विकेट लेने में कामयाब रही है। जबकि टी20 फॉर्मेट में 88 मैचों उन्होंने 1329 रन बनाए है और 68 विकेट अपने नाम किए है।
यह भी पढ़ें ; T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड हुआ फाइनल! रिंकू-तिलक और ईशान का कटा पत्ता, चहल-दुबे की चमकी किस्मत