Team India: टीम इंडिया को 25 जनवरी से इंग्लैंड (IND vs ENG) खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह श्रृंखला दोनों देशों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के जारी चक्र के लिहाज से बहुत महत्वूर्ण है। मगर इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। उनके एक हरफनमौला खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। हालांकि, खेल के अन्य प्रारूपों में उनका खेलना जारी रहेगा। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी और इनके न होने से टीम इंडिया (Team India) को कितना नुकसान होगा?
Team India के इस खिलाड़ी ने टेस्ट प्रारूप को कहा अलविदा
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती 2 टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया हैं। मगर एक बार फिर धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम (Team India) में जगह नहीं दी गई है। वहीं, सीरीज के आखिरी तीन मैचों में भी हार्दिक को भी मौका मिलना संभव नहीं आ रहा है।
आपको बता दें कि हार्दिक ने अपना पहला टेस्ट मैच जुलाई 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं, इसके लगभग एक साल बाद सितम्बर 2018 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। हार्दिक ने अपना वर्ल्डलोड मैनेज करने के लिए टेस्ट क्रिकेट से दुरी बना ली। मगर अब लगता है कि वे पूरी तरह से रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
टेस्ट प्रारूप में ऐसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन
30 साल के हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने 11 मैचों की 18 पारियों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े। इसके अलावा उन्होंने 17 विकेट भी झटके, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल है।
अच्छा प्रदर्शन करने बावजूद हार्दिक ने पिछले लगभग 6 सालों ने रेड बॉल क्रिकेट की तरह नहीं देखा है। ऐसे में संभावना है कि वे जल्द ही इस प्रारूप से सन्यांस की भी घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के परिवार में पसरा दुखों का मातम, बेटी सारा के लिए पुलिस में दर्ज हुई FIR, शुभमन का भी बढ़ा पारा