This Csk Player Withdrew His Retirement Before The Wtc Final
this csk player withdrew his retirement before the wtc final

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अपनी सर्वश्रेष्ट टीम मैदान में उतारी है, लेकिन इस फाइनल मैच से कुछ ही देर पहले चैन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले एक धाकड़ अटर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ने अपने संन्यास को वापस ले लिया है। लेकिन, इस खिलाड़ी के वापस से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल होने से सबसे ज्यादा नुकसान ऑस्ट्रेलिया टीम को होने वाला है।

ये खिलाड़ी आ गया वापस

Wtc Final
Wtc Final

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड के लिए खेलने वाले मोईन अली (Moeen Ali) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन अब उन्होंने इस संन्यास को वापस लेने का निर्णय लिया है। जिसके बाद से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। चैन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं इस समय डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) तुरंत पहले अपने संन्यास को वापस लेकर ऑस्ट्रेलिया की टेंशन भी बढ़ा दी है।

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के तुरंत बाद ही इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेलने वाली हैं और उससे ठीक पहले मोईन अली की टीम में वापसी होने से कंगारू खेमे में खलबल मच चुकी है। डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में भारत से संघर्ष के बाद ही ऑस्ट्रेलिया को भारत की पिचों पर कई विकेट चटका चुके धाकड़ स्पिन गेंदबाज मोईन अली का सामना करना पड़ेगा। इस सर्पराइज के लिए शायद ही कोई कंगारू बल्लेबाज तैयार होगा।

इंग्लैंड ने शेयर की जानकारी

Wtc Final
Wtc Final

गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के शुरू होने से करीब 2 घंटे पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मोईन अली (Moeen Ali) के रिटायरमेंट वापसी का ऐलान किया है। इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा ट्वीट करके यह मेनशन किया गया है कि फिर से स्वागत है मोईन अली, इसके साथ-साथ बोर्ड ने उनकी एक फोटो भी शेयर की है। इस तस्वीर में मोईन अली सफेद टेस्ट ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं और इंग्लैंड की कैप भी पहन रखी है। इसका अर्थ स्पष्ट है कि यह स्पिन गेंदबाज आने वाली एशेज के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि मोईन अली ने अपना आखरी टेस्ट मैच सितंबर 2021 में भारत के विरुद्ध ही खेला था, जिसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था।

 

इसे भी पढ़ें:- WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI हुई तय, आर अश्विन और उमेश यादव हुए बाहर, शार्दुल ठाकुर को मिला बड़ा मौका

WATCH: सचिन की लाडली सारा तेंदुलकर आई इस हालत में नजर, बंद कमरे में कर रही थी शख्स के साथ ऐसा काम

"