This-Dish-Of-Lucknow-Is-Rishabh-Pants-Favorite-He-Said-I-Like-It-More-Than-Delhis-Seekh-Kebab

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी लंदन से करीब 15 किलोमीटर दूर बेकेनहैम नामक छोटे से शहर में कर रही है. पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. तो चलिए आगे जानते हैं कि लखनऊ की वो कौन सी डिश है जो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली के सीक कबाब से ज्यादा पसंद है?

Rishabh Pant को ये डिश है पसंद

Tunday Kabab
Tunday Kabab

एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा लखनऊ उनका ननिहाल है। यानी लखनऊ पंत का मायका है. फ्रेंचाइजी के नए कप्तान ने कहा कि लखनऊ से उनका बहुत पुराना रिश्ता है. बचपन में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ बड़ा इमामबाड़ा के पास काफी वक्त बिताया है. उन्हें दिल्ली के सीक कबाब से ज्यादा लखनऊ के टुंडे कबाब पसंद हैं. पंत लखनऊ के टुंडे कबाब के मुरीद हैं।

Also Read…भोजुरी एक्ट्रेस का दिल मोदी जी पर हुआ फिदा! आकांशा पुरी की बात सुनकर मुस्कुरा देंगे आप

गेंद ऋषभ पंत के हाथ पर लगी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। रेवस्पोर्ट्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत जब नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब गेंद उनके बाएं हाथ पर लगी। उन्हें बहुत दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया गया। जांच के बाद पंत के हाथ पर आइस पैक लगाया गया। कुछ देर बाद पट्टी बांध दी गई। इसके बाद पंत ने अभ्यास नहीं किया।

इससे पहले ऋषभ ने काफी देर तक बल्लेबाजी की, उन्होंने थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट और अपने साथी खिलाड़ियों की गेंदों का सामना किया। इस दौरान वे हेड कोच गौतम गंभीर से भी चर्चा करते नजर आए। उम्मीद करते हैं कि पंत की चोट गंभीर न हो।

भारतीय टेस्ट स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Also Read…न धर्म की चिंता, न परंपरा का ख्याल! सिर्फ नाम के हिंदू हैं ये 3 क्रिकेटर्स, हर दिन खाते हैं मांस-मछली

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...