IPL : आईपीएल एक ऐसा समारोह है जिसमें पूरे विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलने के लिए शामिल होते हैं। अभी तक आईपीएल के 15 संस्करण हो चुके हैं और इसमें एक से बढ़कर एक ऐसे खिलाड़ी आए हैं जिन्होंने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। खेल के अलावा आईपीएल (IPL) मनोरंजन के लिए भी लोगों को खूब पसंद आता है क्योंकि खिलाड़ियों के हर चौके, छक्के और विकेट पर चीयरलीडर बहुत खूबसूरत तरीके से मैदान में डांस करती नजर आती है। आपको बता दें कि एक समय में लेकिन चीयरलीडर के तौर पर एक नामी खिलाड़ी की बहन भी आईपीएल में प्रस्तुति दे चुकी है और यह साल 2009 का समय था।
जैक कैलिस की बहन आईपीएल में रह चुकी है चीयरलीडर

आईपीएल (IPL) में वैसे तो सभी लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने आते हैं लेकिन खिलाड़ियों के चौकों, छक्कों और विकेट पर भी चीयरलीडर जिस तरह से डांस करती है वह लोगों को बहुत पसंद आता है। आपको बता दें कि साल 2009 में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से जो चीयरलीडर का ग्रुप था उसमें दक्षिण अफ्रीका के महानतम बल्लेबाजों में से एक जैक कैलिस(Jack kallis) की अपनी बहन भी थी। जैनी कैलिस चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के ग्रुप की चीयरलीडर थी और 2009 के पूरे सीजन में वह बतौर चीयरलीडर भारत में रही थी।
इन 5 खिलाड़ियों ने जड़े हैं IPL इतिहास के सबसे लंबे छक्के, लिस्ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल
जैक कैलिस की बहन ने अब छोड़ दिया है चीयरलीडर का काम

जैक कैलिस जो दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं इस खिलाड़ी के बारे में जैसे ही लोगों ने यह जाना है कि उनकी बहन चीयरलीडर का काम कर चुकी है तब सभी लोग सोच में डूब गए हैं। हाल ही में लेकिन उनकी बहन जैनी कैलिस ने खुद बताया है कि दुनिया उनके बारे में क्या सोचती है वह उसकी परवाह बिल्कुल नहीं करती। अब तो जैक कैलिस (Jack kallis) की बहन अपने इस चीयरलीडर वाले काम को छोड़ चुकी है और वह बतौर फिजियोथैरेपिस्ट अब काम करती नजर आती है। जैनी ने खुद बताया कि वह बस अपने शौक के लिए डांस करती थी और वह बहुत खुशनसीब है जो उन्हें आईपीएल में अपने प्रदर्शन को दिखाने का मौका मिला था और इसी वजह से वह लंबे समय तक चर्चाओं में भी रही थी।