टीम इंडिया (Team India) इस समय एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान श्रीलंका में विजिट कर चुकी हैं और भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में खेलने के लिए भी एकदम तैयार है। इस दौरान टीम में एक से बढ़कर एक बड़े-बड़े क्रिकेटर भी शामिल हैं और कुछ युवा तथा अनुभवी खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में मौका मिला है। मगर बीसीसीआई की ओर से दिल्ली के खतरनाक तेज गेंदबाज को बीते लंबे समय से चांस नहीं मिल रहा है। टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिलने की वजह से वह गेंदबाज जल्द ही अपने संन्यास का भी ऐलान कर सकता है।
यह गेंदबाज करेगा संन्यास का ऐलान

आपको बताते चलें कि दिल्ली में जन्मे भारतीय टीम से तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) बीते एक अरसे से ही टीम इंडिया (Team India) में वापसी को लेकर मेहनत कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी वापसी हो ही नहीं रही है 6 फीट 5 इंच के इशांत शर्मा दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं और वह किसी भी परिस्थिति में मैच को बदलने की क्षमता भी रखते हैं। उन्होंने भारत को कई मौकों पर अकेले दम पर मैच भी जिताया है।
जानकारी देते चलें कि इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने भारत के लिए आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ 25 मई 2007 को एक टेस्ट मैच में किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में खेला। तो वहीं उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में खेला। T20 की बात करें तो उन्होंने अपना लास्ट T20 मुकाबला 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद से उन्हें अभी तक टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिला है।
इशांत शर्मा का क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि तेज गेंदबाज इंसान शर्मा (Ishant Sharma) ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में एक बेहतरीन मुकाम हासिल किया है। उन्होंने 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट अपने नाम किए हैं। यह बहुत कमाल का रिकॉर्ड है, वहीं वनडे फॉर्मेट की बात करें तो 80 मैचों में उन्होंने 115 विकेट लिए हैं। हालांकि 14 टी20 मैच में उनके नाम केवल 8 ही विकेट हैं। इसके बावजूद भी आईपीएल के 101 मैचों में वे 82 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वहीं बल्लेबाजी में भी उनका रिकॉर्ड बेहतर रहा है, एक बॉलर होते हुए भी उन्होंने टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) एक अर्धशतक भी बना रखा है।
टीम इंडिया का ये खिलाड़ी प्लेबॉय से बना भगवान का बड़ा भक्त, अब 24 घंटे भक्ति में रहता हैं लीन