पहले एशिया कप और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पूरी तरीके से तैयार है। इस बार वनडे अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में ही होने जा रहा है और टीम इंडिया (Team India) भी इस वर्ल्ड कप के लिए अपनी तमाम योजनाओं के साथ परिपक हो चुकी हैं। जिसमें सबसे ज्यादा आठ बल्लेबाजों के साथ टीम मैच में उतारने की संभावना जताई जा रही है। जिसके कारण एक तेज गेंदबाज को ड्रॉप करना ही पड़ेगा।
इस प्लेयर की होगी छुट्टी

आपको बताते चलें कि यदि प्लेइंग इलेवन में आठ बल्लेबाज होंगे तो एक तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रहना पड़ेगा। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही होने वाली है कि वह कौन से स्टार तेज गेंदबाज को ड्रॉप करके जसप्रीत बुमराह के साथ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की प्लेइंग इलेवन में शामिल करें? वर्तमान स्थिति को देखते हुए रोहित शर्मा अपने दोस्त शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर को मोहम्मद सिराज अथवा मोहम्मद शमी की जगह भारतीय टीम में खिलाया जाएगा। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो पिछले कुछ समय से ही वह अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। एशिया कप 2023 के दौरान बॉल और बल्ले से शार्दुल ठाकुर पूरी तरीके से नाकाम हुए थे। जिसके कारण अभी भी उनकी आलोचना हो रही है और बीसीसीआई पर भी सवाल उठ रहे हैं, कि आखिर इस तरह के प्लेयर को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए क्यों चुना गया?
रोहित शर्मा के हैं दोस्त

गौरतलब है कि आप में से ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) रोहित शर्मा के खास दोस्त हैं। दोनों अक्सर लंच डिनर साथ भी करते हुए दिखाई देते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) में आठ बल्लेबाजों और तीन तेज गेंदबाजों का समीकरण बनाए रखने के लिए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। यह एक दूसरी बड़ी वहज भी हो सकती है।
क्योंकि शार्दुल ठाकुर को एक बार के लिए हटा दें तो भारतीय टीम के पास तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर केवल हार्दिक पांड्या ही विकल्प रहते हैं। वहीं वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के रूप में चयनकर्ताओं ने दो स्पिनर ऑलराउंडर पहले से ही टीम में सुशोभित कर रखे हैं। ऐसे में शार्दुल ठाकुर के अलावा टीम इंडिया के पास कोई ओर विकल्प भी नहीं बचता है।
इसे भी पढ़ें:-
वर्ल्ड कप 2023 से शार्दुल ठाकुर होंगे बाहर, रोहित शर्मा ने खोज निकाला उनका खतरनाक रिप्लेसमेंट