राजस्थान की ‘दादी’ जिनका नाम है मुरारी लाल पारीक। आपकों हैरानी हो रही होगी कि नाम तो मर्दों वाला लेकिन है दादी। तो आपको बता दें कि ये दादी मर्द ही है। ये राजस्थान के चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव गोगासर के रहने वाले हैं। राजस्थान-हरियाणा के जाने-माने कॉमेडियन हैं। कभी एक्टर बनने का ख्वाब लेकर मुम्बई गए थे। सफल नहीं हुए तो घर लौटे और फिर गांव को ही ‘बॉलीवुड’ बना डाला, जहां आज बच्चे से लेकर बूढ़े तक एक्टिंग करते नजर आते हैं।
जीवन के संघर्ष के बारे में खुद किया व्याख्यान
एक इंटरव्यू में हास्य कलाकार मुरारी लाल पारीक ने पाई-पाई को मोहताज होने से लेकर आज हर साल 60 लाख रुपए कमाने तक के सफर के बारे में बताया। साथ ही अपने परिवार, जीवन संघर्ष और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बतौर हास्य कलाकार छा जाने की कहानी भी सिलसिलेवार बताई। मुरारी लाल पारीक और उनकी टीम अब तक एक हजार से ज्यादा शॉर्ट कॉमेडी फिल्में बना चुकी है। सभी वीडियो देसी कॉमेडी पर आधारित हैं। इन्हें चार यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है।
2020 में दी दसवीं की परीक्षा
चूरू जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर रतनगढ़ उपखंड के गावं गोगासर के ब्राह्मण परिवार में मालचंद पारीक व झिमकू देवी के घर साल 1973 में मुरारी लाल पारीक का जन्म हुआ। मंजू देवी से इनकी शादी हुई। बेटी सोनम व बेटा केशव दसवीं में पढ़ रहे हैं। खास बात यह है कि खुद मुरारी लाल ने वर्ष 2020 में दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी है।
एक साथ निभाते है कई किरदार
गांव गोगासर से कॉमेडी वीडियो बनाने की शुरुआत करने वाले मुरारी लाल पारीक ने वर्तमान में पड़ोस के उपखंड मुख्यालय सरदारशहर में स्टूडियो बना रखा है, जहां शूटिंग के बाद वीडियो एडिटिंग व वॉयस डबिंग का काम होता है। अधिकांश वीडियो सरदारशहर के पास गांव बायला में शूट किए जाते हैं।
इसके अलावा चूरू जिले की अन्य लोकेशन का भी कभार यूज किया जाता है। मुरारी के कॉमेडी वीडियो की सबसे खास बात है कि इनमें खुद ही मल्टीपल रोल निभाते हैं। मसलन पुरुष के साथ-साथ महिला का रोल भी खुद मुरारी करते हैं। मुरारी के अलावा कलाकारों की टीम में इनका बड़ा भाई महेश पारीक, भतीजा शिव कुमार तिवाड़ी, नागौर के मेड़ता सिटी की कलाकार सजनी पारीक आदि शामिल हैं। इनके अलावा जरूरत पड़ने पर गांव के बच्चे से लेकर बूढ़े तक मुरारी के वीडियो में रोल निभाते हैं।
आज साल में 60 लाख है कमाई
यह वक्त था वर्ष 2015-2016 का। तब मुरारी केरल में 17 हजार 500 प्रतिमाह के हिसाब से कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम कर रहे थे, मगर यहां रहते मुरारी हर शनिवार को छुट्टी को कॉमेडी वीडियो बनाने लगे। 26 जून 2016 को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। देखते ही देखते मुरारी की कॉमेडी के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगे।
केरल में रहते हुए बनाए वीडियो लोगों का पसंद आने लगे और फिर मुरारी लाल के यूट्यूब चैनल से कमाई शुरू हो गई तो वे नौकरी छोड़कर केरल से गोगासर आ गए और यहां पर टीम बनाकर कॉमेडी वीडियो बनाने लगे। मुरारी लाल के चारों यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर विज्ञापन, स्पॉन्सरशिप और स्थानीय विज्ञापनों के जरिए हर माह औसतन 5 लाख रुपए की कमाई हो रही है, जो सालभर में 60 लाख तक पहुंच जाती है।