This Gujarat Titans Player Scored A Explosive Century In Ranji Trophy
This Gujarat Titans player scored a explosive century in Ranji Trophy

Ranji Trophy 2024: भारत में इस समय रेड बॉल क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 जोरों शोरों से जारी है। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। इसी क्रम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के एक युवा खिलाड़ी ने भी रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। आइये जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और इसने किस टीम के खिलाफ अपनी बाजुओं का जोर दिखाया है।

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ने मचाया धमाल

Gujarat Titans
Gujarat Titans

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए लिए खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए झारखण्ड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है। उन्होंने 212 गेंदों में 24 चौकों और 1 छक्के की मदद से 144 रन की पारी खेली।

राहुल ने झारखण्ड के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और तेजी से रन बनाए। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत हरियाणा ने अपनी पहली पारी में 134.5 ओवरों में 509 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फ्लॉप साबित हुए ये पांच खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी से ठग लिए करोड़ों रुपए

कुछ ऐसा रहा है मैच का हाल

Haryana
Haryana

जमशेदपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उनका यह फैसला सही साबित हुए। पहले अंकित कुमार ने 170 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 109 रन बनाए। इसके बाद एचजे राना ने भी 116 गेंदों में 12 चौकों की सहायता से 82 रन बनाए।

इतना भी काफी नहीं था कि इसके बाद राहुल तेवतिया ने भी 144 रन जड़ दिया। एसपी कुमार ने भी 156 गेंदों में 86 रन का अहम योगदान दिया। इस तरह हरियाणा का पहली पारी में स्कोर 500 के पार पहुंच गया। इसके जवाब में झारखंड की टीम दूसरे दिन चायकाल तक 10 ओवर के बाद 30/3 रन का स्कोर बना चुकी है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"