This-Happened-For-The-First-Time-In-History-Icc-Gave-A-Big-Punishment-To-11-Players-Together

ICC: क्रिकेट के इतिहास में ऐसा बहुत कम हुआ है जब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक साथ कई खिलाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई की हो। लेकिन इस बार मामला बिल्कुल अलग है। खबरों के मुताबिक, आईसीसी ने एक ही साथ 11 खिलाड़ियों को दोषी मानते हुए उन पर बड़ी कार्रवाई की है। यह फैसला क्रिकेट की साख और खेल की गरिमा को बनाए रखने के लिए लिया गया है।

ICC ने एक साथ 11 खिलाड़ियों को सुनाई सजा

Icc
Icc

ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज करने के बावजूद श्रीलंकाई टीम को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पूरी टीम पर एकसाथ जुर्माना ठोक दिया। यह घटना 31 अगस्त 2025 को हरारे में खेले गए मुकाबले की है, जिसमें श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 7 रन से हराकर सीरीज़ की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन जीत के जश्न के बीच टीम पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई।

यह भी पढ़ें: नीतीश राणा की बैटिंग का सीक्रेट जानकर दंग रह जाएंगे आप, खुद बताया कैसे मैदान में बरसाए चौके-छक्के

सभी खिलाड़ियों की 5% मैच फीस काटने का दिया आदेश

आईसीसी (ICC) ने नियमों के उल्लंघन पर श्रीलंका टीम के सभी खिलाड़ियों की मैच फीस का 5% काटने का आदेश दिया। वजह रही धीमी ओवर गति (Slow Over Rate)। मैच रेफरी जेफ़ क्रो (Jeff Crowe) ने पाया कि निर्धारित समय में श्रीलंका की टीम ने एक ओवर कम फेंका। भले ही समय की सभी छूटों को ध्यान में रखा गया, लेकिन फिर भी टीम पीछे रह गई। लिहाज़ा पूरे दल को सामूहिक सजा दी गई।

क्या है नियम

आईसीसी (ICC) की Code of Conduct के आर्टिकल 2.22 के तहत यह दंड दिया गया, जिसमें साफ कहा गया है कि अगर कोई टीम निर्धारित समय से पीछे रहती है तो हर खिलाड़ी पर मैच फीस का जुर्माना लगेगा। चूँकि यह उल्लंघन टीम स्तर का था, इसलिए कप्तान चरित असलंका ने दोष मानते हुए फैसला स्वीकार कर लिया। नतीजतन किसी औपचारिक सुनवाई की ज़रूरत नहीं पड़ी।

यह फैसला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। क्रिकेट प्रेमियों को हैरानी हुई कि जहां श्रीलंका ने कड़ी मेहनत से मुकाबला जीता, वहीं जीत का स्वाद कड़वा हो गया। हालांकि, यह नियम नया नहीं है। ICC पिछले कुछ वर्षों से ओवर रेट पर कड़ा रुख अपनाए हुए है ताकि खेल का समय बचाया जा सके और दर्शकों को पूरा मनोरंजन मिल सके।

यह भी पढ़ें: KKR-CSK को किया नजरअंदाज, अब संजू सैमसन बनेंगे इस टीम के कप्तान, करोड़ों का ऑफर किया मंजूर!

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...