This Indian Bowler Will Retire From Team India After Champions Trophy 2025

Team India:  चोटिल होने के बाद क्रिकेट की दुनिया में दोबारा वापसी करना आसान नहीं होता, खासकर तब जब खिलाड़ी लंबे समय तक मैदान से दूर रहा हो। लेकिन जब कोई अपने जुनून, मेहनत और संघर्ष के दम पर फिर से टीम में जगह बनाता है, तो यह सिर्फ एक वापसी नहीं, बल्कि एक बड़ी कहानी बन जाती है।

ऐसा ही टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी, जिसने 436 दिन बाद मैदान पर वापसी की, उसने अपने करियर में 106 मैच खेले हैं, लेकिन क्या 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी के करियर का अंत करीब आ जाएगा? यह एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब वक्त ही देगा।

यह भी पढ़ें-13 साल से सगाई टूटने के दर्द में तड़प रही थी लड़की, मौका मिलते ही लड़के से लिया खौफनाक बदला

चैंपिंयस ट्रॉफी के बाद इस खिलाड़ी की हो सकती है विदाई

Team India

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की, जिन्होंने 436 दिन बाद मैदान पर वापसी की, जो उनके लिए किसी बड़े संघर्ष से कम नहीं था।

टीम इंडिया (Team India) के इस गेंदबाज ने चोट के कारण लंबे समय तक कई मुश्किलें झेलीं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन शमी की वापसी से पेस अटैक को और मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें-सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया में पसरा मातम, मशहूर भारतीय स्पिनर का अचानक हुआ निधन

गौतम गंभीर का बड़ा फैसला?

टीम इंडिया (Team India) के कोच गौतम गंभीर अपने बेबाक और सख्त फैसलों के लिए जाने जाते हैं। अगर शमी आईपीएल 2024 और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाते, तो गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया उन्हें संन्यास लेने की सलाह दे सकती है।

यह भी पढ़ें-W,W,W,W,W..’ क्रिकेट के इतिहास में काली रात, इंग्लैंड की टीम 3 रन पर समेटी गई, 10 बल्लेबाज शून्य पर आउट

क्या शमी 9 मार्च को Team India के लिए अंतिम बार खेलते दिखेंगे?

9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फिनल के बाद टीम इंडिया (Team India) में मोहम्मद शमी की उपलब्धता पर अब भी सवाल बना हुआ है। उनकी फिटनेस को लेकर अंतिम फैसला टीम मैनेजमेंट और मेडिकल टीम लेगी।

शमी की वापसी से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद तो जरूर जगी है, अब देखना यह होगा कि शमी इस चुनौती को पार कर अपने करियर को और लंबा खींचते हैं या फिर 9 मार्च को उनका टीम इंडिया (Team India) में आखिरी दिन बन जाता है!

यह भी पढ़ें-W,W,W,W,W..’, अफ्रीका की शर्मनाक हार! 8 खिलाड़ी 0 पर OUT, 7 रन पर ऑल आउट हुई पूरी टीम