This Indian Player Is Playing In Nepal Cricket Team Leaving Team India
Nepal Cricket Team

Nepal Cricket: क्रिकेट की दुनिया में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी पहचान सिर्फ उनकी जन्मभूमि से नहीं बल्कि उनकी मेहनत, लगन और जुनून से होती है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म किसी अलग देश में हुआ है और वे क्रिकेट किसी अन्य देश के लिए खेलते हैं। भारत में जन्मे भी कई युवाओं ने दूसरे देशों से क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है। आज हम आपको ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहा हैं, जिसने नेपाल (Nepal) से क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया है।

Nepal से क्रिकेट खेल रहा है यह खिलाड़ी

Nepal
Nepal

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उनका नाम है शरद वेसावकर। यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में जन्मे शरद भले ही भारत से ताल्लुक रखते हों, लेकिन उन्होंने नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेलकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

दरअसल, शरद के पिता भारतीय मूल के हैं, जबकि उनकी माँ नेपाल की नागरिक हैं। वेसावकर का बचपन नेपाल (Nepal) में ही बीता और उन्होंने यहीं से क्रिकेट में कदम रखा। उन्होंने खुद को साबित भी किया और वे नेपाल के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने देश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गौरव दिलाया।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

Nepal के लिए खेला है इंटरनेशनल क्रिकेट

36 साल के शरद ने नेपाल के लिए वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लिया है। उनकी तकनीक, बल्लेबाजी की समझ और मैदान पर धैर्य ने उन्हें नेपाल क्रिकेट का एक भरोसेमंद चेहरा बना दिया है। वे न सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर बल्कि एक सुलझे हुए खिलाड़ी के रूप में भी जाने जाते हैं, जो टीम के लिए हर मुश्किल घड़ी में खड़े रहते हैं।

युवाओं के लिए बने उदाहरण

शरद की कहानी इस बात का उदाहरण है कि खिलाड़ी का हुनर किसी एक देश या सीमित पहचान में नहीं बंधा होता। एक ओर उनके रगों में भारतीय खून है, दूसरी ओर उनका दिल नेपाल (Nepal) के लिए धड़कता है। उन्होंने न सिर्फ अपनी माँ की मातृभूमि का सम्मान बढ़ाया, बल्कि अपने पिता को भी गर्व महसूस करवाया।

यह भी पढ़ें-ऋषभ पंत के बाद टीम इंडिया का स्पिनर भी चोटिल, ऊंगली में फ्रैक्चर के कारण पूरे दौरे से बाहर

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...