Indian Player: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसी बीच भारतीय टीम के एक खिलाड़ी (Indian Player) ने मुंबई से नाता तोड़ दिया है और वह अब दूसरी टीम में शामिल हो गए है। आपको बता दें, आईपीएल 2026 से पहले इस खिलाड़ी ने एक नई टीम का दामन थाम लिया है। तो आइए आपको बताते है कौन है यह खिलाड़ी……
इस भारतीय खिलाड़ी ने मुंबई को कहा अलविदा

दरअसल हम जिस भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) ने मुं की बात कर रहे है, वह भारतीय स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ है। आपको बात दें, पृथ्वी शॉ ने आधिकारिक तौर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से नाता तोड़ लिया है। आपको बता दें, हाल ही में शॉ ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से टीम छोड़ कर किसी अन्य टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर एनओसी मांगी थी, जिसे एमसीए ने मंजूर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने किया बड़ा फैसला, हार्दिक पांड्या समेत ये 3 खिलाड़ी अब नहीं दिखेंगे टेस्ट टीम में!
इस टीम का थामा दामन
भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) पृथ्वी शॉ ने मुंबई को छोड़ महाराष्ट्र का दामन थाम लिया है। 2025-26 के आगामी सत्र में शॉ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। शॉ के इस कदम से महाराष्ट्र की टीम को मजबूती मिली है। आपको बता दें, घरेलू क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र की टीम के कप्तान है, ऐसे में पृथ्वी शॉ अब ऋतुराज की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दी जानकारी
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने एक प्रेस रिलीज करते हुए पृथ्वी शॉ के शामिल होने की खबर दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, इंटरनेशनल क्रिकेटर और टीम इंडिया (Indian Player) के आक्रामक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आधिकारिक तौर पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़ गए है। वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से अलग हो गए हैं और आने वे घरेलू सत्र में वह महाराष्ट्र प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बदलाव से मुंबई की टीम को मजबूती मिलेगी।
पृथ्वी शॉ ने दी प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में शामिल होने के फैसले को लेकर भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) पृथ्वी शॉ ने कहा कि, यह कदम उन्हें बतौर क्रिकेटर आगे बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे करियर के इस पड़ाव पर महाराष्ट्र की टीम से जुड़ने मुझे क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। मैं बीते कुछ वर्षों में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में मिले मौके और उनके समर्थन का आभारी हूं।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले गुजरात टाइटंस के स्पिनर को आया इंग्लैंड से बुलावा, टीम में करेंगे सरप्राइज एंट्री