Retirement: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी मैनचेस्टर टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर सकता है।
दावा किया जा रहा है कि यह खिलाड़ी अब क्रिकेट नहीं खेलना चाहता और जल्द ही मैदान को अलविदा कह देगा। तो आइए आपको बताते है कौन है ये खिलाड़ी…..
मैनचेस्टर टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान करेगा यह खिलाड़ी

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर है। अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में करीब 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर का बल्ला इंग्लैड में बिल्कुल खामोश है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक जमाने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
लेकिन पहले ही मैच में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इस श्रृंखला में नायर लगातार तीन मैचों में फ्लॉप साबित हुए है। अब ऐसे में अगर मैनचेस्टर मैच में करुण नायर को मौका मिलता है और वह उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाते है, तो वह अपने करियर को खत्म करते हुए संन्यास (Retirement) का ऐलान कर सकते है।
यह भी पढ़ें: करुण को मिला एक और मौका, नए बॉलर की एंट्री, आकाश चोपड़ा ने बनाई मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग XI
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक टेस्ट क्रिकेट में कुल 9 मैच खेले है, जिनकी 13 पारियों में उन्होंने 505 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से महज एक शतक आया है। जिसमें उनका है स्कोर नाबाद 303 रहा है। इसके अलावा नायर ने केवल दो वनडे मैच भी खेले है, जिनकी दो पारियों में उनके नाम महज 46 रन ही है। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रन रहा है।
अब ये देखना दिलचस्प होगा की करुण नायर को मैनचेस्टर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है कि नहीं और वह इस मैच के बाद संन्यास (Retirement) का ऐलान करते है या नहीं।
यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने चुने भारत के 5 महान खिलाड़ी, कोहली को दी जगह, लेकिन रोहित शर्मा को कर दिया बाहर