This Indian Player Will Play For The Last Time In The Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया के फाइनल स्क्वाड में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दिया है जिसमें युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों का भी अच्छा कंबीनेशन है. हालांकि इस दौरान स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को भी जगह मिली है जो इंजरी के सालों बाद टीम इंडिया में वापसी करते नजर आ रहे हैं.

हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद दोबारा इन्हें कभी टीम इंडिया की जर्सी में खेलने का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में इस खिलाड़ी की यही मंशा होगी कि वो इस टूर्नामेंट को अपने लिए हमेशा के लिए यादगार बनाएं.

Champions Trophy में आखरी बार खेलेगा यह खिलाड़ी

Champions Trophy

हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह क्वेश्चन कोई और नहीं मोहम्मद शमी है. 34 वर्षीय शमी आखरी बार 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की जर्सी में नजर आए थे. इसके बाद लगभग 1 सालों तक वह इंजरी के चलते टीम से बाहर रहे. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 और वनडे वनडे सीरीज में भी वह खेलते नजर आए जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था.

अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में मोहम्मद शमी शानदार लय में नजर नहीं आते हैं तो यह तय है कि यह उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. इस खिलाड़ी को दो टी-20 और दो वनडे मुकाबले में खेलने का मौका मिला जिसमें वह 5 विकेट ले पाए. इसके बावजूद भी यह स्पष्ट नहीं है कि आगे उन्हें मौके मिलेंगे या नहीं.

भारत के लिए रहा शानदार प्रदर्शन

Champions Trophy

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए जितने भी मैच खेले हैं, इसमें उनका परफॉर्मेंस बहुत शानदार रहा है. शमी ने टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट मैंचो में 229 विकेट हासिल किए हैं. वही 103 वनडे मैंचो में उनके नाम 197 विकेट और 25 टी-20 इंटरनेशनल में 27 विकेट दर्ज है.

इन सब के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी शमी का प्रदर्शन अच्छा है जहां आगे वह टीम इंडिया के लिए खेलेंगे या नहीं यह सब कुछ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर निर्भर करता है जहां उनकी अग्नि परीक्षा होगी और उन्हें अपने आप को यहां हर हाल में साबित करना होगा, तभी जाकर आगे वह मैनेजमेंट और कोच का भरोसा जीत सकते हैं.

Read Also: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जिस पर गंभीर को था घमंड वहीं खिलाड़ी हुआ चोटिल