This Left Handed Batsman Of Gujarat Titans Hit 97 Runs Against England Lions

Gujarat Titans: अब से कुछ ही महीनों बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी। बता दें कि अब तक इसके 16 संस्करण खेले जा चुके हैं। सबसे ज्यादा (5) ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के पास है। आगामी 17वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली। देखना है आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कौन सी टीम चैंपियन बनती है। इसी बीच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के एक बल्लेबाज ने आईपीएल शुरु होने से पहले ही अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए एक शानदार शतक ठोक दिया।

Gujarat Titans के बल्लेबाज ने बल्ले से मचाया धमाल

Sai Sudarshan
Sai Sudarshan

दरअसल हम बात कर रहे हैं बाएं हाथ के युवा भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan) की, जिन्होंने एक बार फिर अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए हैं। भारत ए की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 208 गेंदों में 97 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 13 बेहतरीन चौके जड़े। उनकी पारी की सबसे खास बात यह रही, कि दूसरे छोड़ पर विकेट गिरते रहने के बावजूद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के इस बैटर ने अपना संयम नहीं खोया। हालांकि वह थोड़ से दुर्भाग्यशाली रहे और अपने शतक से केवल तीन रनों से चूक गए।

यह भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर्स जिनका प्यार में टूटा दिल, पत्नी ने दिया बड़ा धोखा, फिर पति के दोस्त से ही की शादी

अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाया

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड लायंस और भारत ए की टीम पहला अनअधिकारिक टेस्ट खेलने उतरी। भारत ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी 8 विकेट पर 558 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में भारत ए पहली पारी में महज 227 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 163 रन बनाकर घोषित कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बल्लेबाज साईं सुदर्शन की बेहतरीन पारी के दम पर समाचार लिखे जाने तक 5 विकेट खोकर 223 रन बना लिए थे।

 

IPL 2024 से पहले एमएस धोनी को लगा तगड़ा झटका, 1 करोड़ी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होकर टूर्नामेंट से हुआ बाहर

"