This-Legend-Will-Earn-Crores-In-Ipl-2025
IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जहां खिलाड़ियों की नीलामी और मोटी सैलरी को लेकर चर्चा बनी रहती है, वहीं इस बार एक ऐसा दिग्गज भी है जो बिना एक भी गेंद खेले करोड़ों रुपये की सैलरी हासिल करेगा। यह मामला क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि आमतौर पर बड़े कॉन्ट्रैक्ट और हाई सैलरी खिलाड़ियों से जुड़ी होती हैं। लेकिन इस बार एक अलग ही वजह से यह नाम सुर्खियों में आ गया है। इस फैसले के पीछे BCCI की मजबूरी भी नजर आ रही है, क्योंकि इसके बिना आगे बढ़ना संभव नहीं था।

बिना आईपीएल मैच खेले करोड़ों सैलरी

Ipl 2025

दरअसल हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अंपायरिंग करने वाले अमित राणा की। BCCI द्वारा IPL में अंपायरों को भारी-भरकम सैलरी दी जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL में शामिल एलीट अंपायरों को प्रति सीजन 40 से 50 लाख रुपये तक मिलते हैं।

वहीं,  ऑन-फील्ड मैच फीस और अन्य भत्तों को मिलाकर यह आंकड़ा करोड़ों तक पहुंच सकता है। अमित राणा का चयन होने के बाद यह तय है कि वह सिर्फ अंपायरिंग से आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शानदार कमाई करेंगे, भले ही उन्हें सभी मैचों में अंपायरिंग का मौका मिले या नहीं।

यह भी पढ़ें-जीतना भूल गया पाकिस्तान! न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम को फिर दी 5 विकेट से पटखनी

BCCI के पास कोई और विकल्प नहीं?

BCCI ने अंपायरिंग के स्तर को सुधारने के लिए अनुभवी और योग्य अंपायरों को चुनने की नीति बनाई है। लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग कर रहे अनुभवी अंपायरों को बोर्ड प्राथमिकता दे रहा है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अंपायरिंग का दबाव होगा,इसलिए BCCI के पास अनुभवी अंपायरों को चुनने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

क्या IPL 2025 में अंपायरिंग नया करियर विकल्प बन सकता है?

आईपीएल 2025 (IPL 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट में अंपायरिंग के लिए मिलने वाली मोटी सैलरी और बढ़ते अवसर इसे क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नए करियर विकल्प के रूप में उभरने का मौका दे रहे हैं। अंपायरिंग अब सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक पेशेवर करियर बन चुका है।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अमित राणा जैसे अनुभवी अंपायरों की सफलता इस ओर इशारा करती है कि आने वाले समय में अंपायरिंग भी उतनी ही आकर्षक होगी जितनी कि क्रिकेट खेलना। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि IPL में वह अपनी अंपायरिंग से कैसा प्रभाव छोड़ते हैं।

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री जी की इन 3 खूबियों के फैन हुए डोनाल्ड ट्रंप, अपने जीवन में अपनाएंगे ये गुण