IND vs AFG : भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली शृंखला का गाज आज 11 जनवरी 2024 को हो जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने निजी कारणों की वजह से खुद को मैच से बाहर कर दिया है। इस खबर के तुरंत बाद भारत और अफगानिस्तान सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की पूरी सीरीज से एक दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो गया है।
IND vs AFG : यह खिलाड़ी हुआ पूरी सीरीज से बाहर
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की शृंखला के पहले मैच में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। निजी कारणों से विराट ने पहला टी20 मैच खेलने से मना कर दिया है,वह अंतिम दो मुकाबलों में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।
इसी बीच यह खबर सामने आ रही है की इस शृंखला से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) पूरे शृंखला से बाहर हो गए है। राशिद खान चोट से रिकवर हो रहे है लेकिन इस शृंखला से पहले वह फिट नहीं है। राशिद खान इस शृंखला के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाली लीग एसए टी20 लीग से भी बाहर हो गए है।
टी20 में ऐसा रहा है प्रदर्शन
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जा रही 3 टी20 मैचों की शृंखला में अफगानिस्तान के स्क्वाड में शामिल रहे अफगानिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) को टी20 क्रिकेट का दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है। उनके आँकड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी शानदार रहा है। उन्होंने 82 टी20 मैचों की 82 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 130 विकेट हासिल किया है। इस दौरान 3 रन देकर 5 विकेट हासिल करना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। इस फॉर्मेट उन्होंने 2 बार एक पारी में 5 विकेट हासिल किया हुआ है। इन्होंने 46 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 370 रन भी बनाए है।