This Lsg Player May Be Out Of Ipl 2024 Due To Injury

IPL 2024 : आईपीएल 2024 को शुरू होने में सिर्फ 21 दिन शेष बचे है,इस बीच आईपीएल की फ्रेंचाईजी लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम को एक बहुत ब अदा झटका लगा है। टीम का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी का आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने से पहले ही चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहा है,जिसके चलते आईपीएल में उसकी वापसी की उम्मीद बहुत कम दिखाई दे रही है। ऐसे में वह खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो जाता है तो यह लखनऊ के टीम के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है।

IPL 2024 से बाहर हो सकता है यह दिग्गज खिलाड़ी

Ipl 2024
Ipl 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) को शुरू होने में अब बहुत कम समय रह गया है। आईपीएल की सभी टीमें चाहती है की उनके महत्वपूर्ण खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले चोट के कारण बाहर न हो। इस बीच आईपीएल के पिछले दो सत्रों के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की टीम के लिए आईपीएल 2024 से पहले बुरी खबर सामने आ रही है।

टीम के कप्तान और भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) मौजूदा समय में चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। कुछ खबरों के अनुसार वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले चरण से भी बाहर रह सकते है,हालांकि अभी तक बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से उनके फिटनेस को लेकर ताजा अपडेट नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें : वाशिंगटन सुंदर का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

Ipl 2024
Ipl 2024

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआती मैचों से बाहर रहने की संभावना बनती दिखाई दे रही है,वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह आईपीएल 2024 से पहले पूरी तरह से फिट हो सकते है।

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का आईपीएल में रिकॉर्ड शानदार रहा है,इन्होंने 118 आईपीएल मैचों की 109 पारियों में 46.78 की औसत से 4163 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 4 शतक और 33 अर्धशतक निकले है,132 रनों की पारी इनकी सबसे बेस्ट पारी रही है।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या की मनमानी से परेशान होकर रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को‌ छोड़ने का किया फैसला, अब इस टीम के लिए खेलेंगे IPL

"