आने वाली 31 तारीख से आईपीएल (IPL 2023) का आगाज होने जा रहा है, जहाँ 10 बेहतरीन टीमें आपस में टकराने वाली है। लेकिन, क्या आप जानते हैं आईपीएल में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंटस के एक खिलाड़ी ने अपने बल्ले से हाहाकार मचा दिया है। इस बल्लेबाज का नाम क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) है, जिन्होंने कल रविवार (26 मार्च 2023) को साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में शानदार शतक ठोक कर विश्व के तमाम गेंदबाजों को एक संदेश सा दे दिया की वह अब भारत के लिए कूच करने वाले हैं।
डी कॉक की पारी देख सभी हैरान

विश्व भर के क्रिकेट प्रेमी तो दूर खुद साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेट भी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की यह शानदार पारी देख हैरान रह गए। वहीं डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अपने आप को ही पीछे छोड़ा है। कॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में ही अर्धशतक ठोक दिया।
वहीं इससे पहले वह साल 2020 में 17 गेंद में इंग्लैंड के विरुद्ध भी कॉक फिफ्टी लगा चुके हैं। इसके साथ-साथ क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना शतक भी पूरा कर लिया। इस पारी में उन्होंने 9 बेहतरीन चौके और 6 आतिशी छक्कों के साथ मात्र 43 बॉल में ही अपना शतक पूरा किया। हालाँकि शतक जड़ने के अगली ही गेंद पर वे आउट हो गए।
आईपीएल में लखनऊ का हैं हिस्सा

गौरतलब है कि क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) आईपीएल सीजन में वर्ष 2022 से ही लखनऊ सुपर जायंटस का हिस्सा हैं, इस टीम के कप्तान केएल राहुल हैं। उनकी इस दमदार पारी से लखनऊ के फैंस को भी बहुत खुशी मिली होगी। हालाँकि, इस आईपीएल के शुरू के मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। लेकिन, बाद में वे टीम को जॉइन कर लेंगे। आपको बताते चलें कि पिछला सीजन कॉक के लिए बहुत ही खास रहा था। इसमें उन्होंने तकरीबन 36.29 की ओसत से 15 पारियों में कुल 508 रन ठोके। वहीं इस दौरान उनका 148.97 का स्ट्राइक रेट भी रहा। इस बार भी टीम को इस खिलाड़ी से बहुत उम्मीदें हैं।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: एक बार फिर धोनी ने जीता दिल, अपने संन्यास से पहले स्टेडियम की सीटों को खुद पेंट कर फैंस को किया इमोशनल