Shreyas Iyer : भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टक्कर होने वाली है। टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है,इस टीम के हर एक खिलाड़ी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर टीम को जिताने में अपनी भूमिका निभाई है। इसी बीच सेमीफाइनल मैच में शतक लगाने वाले भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शानदार बल्लेबाजी की भी चर्चा हो रही है।
जिन्होंने अचानक अपनी बल्लेबाजी का रूप ही बदल दिया है। दरअसल भारतीय बल्लेबाज वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में उतने प्रभावी नहीं साबी हो पा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने अपने एक सीनियर को फोन किया और उसके बाद सब कुछ बदल गया।
खराब फॉर्म से जूझ रहे थे Shreyas Iyer
टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शानदार बल्लेबाजी की चारों चर्चा हो रही है। श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान पिछले 4 मैचों में जिस तरह का प्रदर्शनन किया है,उन्होंने सबको अपना मुरीद बना लिया है। श्रेयस अय्यर इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे है लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरुआत में बिल्कुल ऐसा नहीं था। शुरुआती मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे,जिसके बाद उनकी खूब आलोचना भी हुई। श्रेयस अय्यर ने शुरुआती 6 मैचों में केवल 34 रन बना सके।
उसके बाद अपने घरेलू क्रिकेट मैदान वानखेडे स्टेडियम मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में पूरी स्थिति ही बदल गई। उनके फॉर्म में अचानक हुए इतने बड़े बदलाव को लेकर उनके एक सीनियर क्रिकेटर ने खुलासा किया है। जिसके बारें में हम आगे बात करने वाले है।
अपने सीनियर से श्रेयस अय्यर ने किया बात
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में शुरुआती 6 मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने सीनियर क्रिकेटर अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को फोन किया। अभिषेक नायर ने एक समाचार वेबसाईट से बातचीत करते हुए श्रेयस के फॉर्म को लेकर खुलासा किया है। अभिषेक नायर के अनुसार श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के दौरान अपने पैरों को क्लोज रखते थे,जिसके कारण पावर जेनरेट नहीं हो पा रही थी।
उन्होंने उनके स्टांस को थोड़ा चौड़ा करवाया। उनके अतिरिक्त प्रवीण आमरे ने भी श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी में सुधार में उनकी सहायता किया जिसके बाद से उन्होंने फिर पीछे मुड़ के नहीं देखा। श्रेयस ने पिछले 4 मैचों में 392 रन बनाए है। जिसमे 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़े,,विराट कोहली से दुश्मनी खत्म होने के बाद फिर घमंड में आए नवीन उल हक, बोले- मैंने नहीं उन्होंने मुझसे…