This Mumbai Indians Player Scored A Brilliant Century In Ranji Trophy
This Mumbai Indians player scored a brilliant century in Ranji Trophy

Ranji Trophy: भारत में इस समय रेड बॉल क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित डोमेस्टिक टूर्नामेंट यानि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेला जा रहा है। यहां युवाओं से लेकर सीनियर खिलाड़ी तक अपना जलवा दिखा रहे हैं। इसी क्रम में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले युवा खिलाड़ी ने भी अपनी बाजुओं का जोर दिखाते हुए शानदार शतक जड़ा है, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 मुकाबलों के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और इसने किस टीम के खिलाफ शतक जमाया है।

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने जड़ा शतक

Mumbai Indians
Mumbai Indians

दरअसल, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद और नागालैंड के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) का प्लेट ग्रुप सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। टीम के बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए पहले दिन ही शानदार खेल दिखाते हुए टीम का स्कोर 383/5 तक पंहुचा दिया।

हैदराबाद को इस मुकाम तक पहुंचाने में कप्तान तिलक वर्मा का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 135 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रन की शतकीय पारी खेल अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पंहुचा दिया। तिलक वर्मा का यह इस घरेलु सीजन का तीसरा शतक है। इंग्लैंड के लिए खिलाफ अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड के ऐलान हो चुका है, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होते है, तो उनके स्थान पर तिलक को आजमाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

कुछ ऐसा है मैच का हाल

Tilak Varma
Tilak Varma

मैच की बात करें तो रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) प्लेट ग्रुप लीग में नागालैंड के खिलाफ हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद ने पहले दिन का खत्म खत्म होने तक 90 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए। उनकी तरफ से सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 192 गेंदों में 164 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।

तन्मय के अलावा रोहित रायडू ने भी अच्छा खेली दिखाया। उन्होंने 143 गेंदों पर 59 रन बनाए। 36वें ओवर में रायडू के आउट होने के बाद खुद कप्तान तिलक मैदान पर उतरे और उन्होंने 135 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। दूसरी तरह नागालैंड के लिए रोंगसेन जोनाथन ने दो विकेट लिए हैं, जबकि तहमीद रहमान , ख्रीविस्टो केंस और इमलीवाती लेम्तुर ने एक-एक सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फ्लॉप साबित हुए ये पांच खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी से ठग लिए करोड़ों रुपए

"