Team India : टीम इंडिया का एक युवा खिलाड़ी इन दिनों घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है,भारतीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। दुर्भाग्य यह है की इस खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में शनदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया (Team India) में खेलने के लिए बुलावा नहीं आया है। फैंस के द्वारा ऐसी बात कही जा रही है की भविष्य में यह खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह ले सकता है। अब इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) जल्द ही टीम इंडिया में शामिल कर सकते है।
Team India में जडेजा की जगह लेगा यह खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) का एक युवा खिलाड़ी जो मौजूद समय में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। उस खिलाड़ी का नाम शम्स मुलानी (Shams Mulani) है,जो मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते है। शम्स मुलानी बिल्कुल भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तरह बाएं हाथ से गेंदबाजी करते है और उन्ही की तरह बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते है। फैंस ऐसा मान रहे है की यह खिलाड़ी भविष्य में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह ले सकता है, यह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खेमे में भी रह चुके है ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भी नजर इन पर रहेगी।
मौजूदा समय में चल रहे ईरानी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जा रहे मुकाबलें में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इस मैच में वह शेष भारत की टीम का हिस्सा है। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट हासिल किए,जबकि दूसरी पारी में टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को अपने स्पिन के जाल में फसाकर एलबीडब्ल्यू कर दिया।
शम्स मुलानी के घरेलू क्रिकेट में आँकड़े
टीम इंडिया (Team India) के युवा ऑलराउंडर शम्स मुलानी (Shams Mulani) गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है। इनका घरेलू क्रिकेट में आँकड़े बहुत शानदार है। इन्होंने 27 प्रथम श्रेणी मैचों की 47 पारियों में कुल 133 विकेट हासिल किए है,इस दौरान इन्होंने 8 बार 4 विकेट एयर 10 बार 5 विकेट हासिल करने का कीर्तिमान भी अपने नाम दर्ज करवाया है 94 रन देकर 7 विकेट एक पारी का और 167 रन देकर 11 विकेट एक मैच का बेस्ट प्रदर्शन है। वहीं बल्ले से 27 मैच की 37 पारियों में 35.85 की औसत से 1253 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 12 अर्धशतकीय पारियाँ भी निकल चुकी है।
शम्स मुलानी (Shams Mulani) के लिस्ट ए के आंकड़ों की बात करें तो यहाँ भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी करते हुए 47 मैचों की 47 पारियों में 71 विकेट हासिल किया है,इस दौरान इन्होंने 2 बार 4 विकेट चटकाए है 62 रन देकर 4 विकेट इनका बेस्ट प्रदर्शन है।