This Player Announced His Retirement From Cricket

Cricket: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों टी20 सीरीज जारी है। श्रृंखला का पहला मुकाबला मेजबान भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, अब दूसरा मैच रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। नीली जर्सी वाली टीम के लिए यह सीरीज इसी साल जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बेहद जरुरी है। क्योंकि इसके बाद रोहित एंड कम्पनी को इस मेगा इवेंट से पहले कोई टी20 सीरीज नहीं खेलनी है। यही वजह है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है। हालांकि, इसी बीच एक खूंखार खिलाड़ी ने सन्यांस का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है।

यह भी पढ़ें : रोहित-विराट ने करियर बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर, उसी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, 1 साथ किए 8 शिकार

इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया सन्यांस का ऐलान

Team India
Team India

धाकड़ बल्लेबाज शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने प्रोफेशनल क्रिकेट (Cricket) से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। मार्श ने रविवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि इस सप्ताह सिडनी थंडर्स के खिलाफ होने वाला मैच बिग बैश लीग और उनके करियर का आखिरी पेशेवर मैच होगा। उन्होंने कहा

“मुझे रेनेगेड्स के लिए खेलना पसंद है। मैं पिछले पांच वर्षों में कुछ महान लोगों से मिला हूं और मैंने जो दोस्ती बनाई है वह जीवन भर रहेगी। यह टीम बेहद खास है। वे मेरे लिए अद्भुत रहे हैं, अद्भुत टीम के साथी और यहां तक ​​कि बेहतर दोस्त भी।”

आपको बता दें कि 40 साल के मार्श बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा हैं और उन्हें अपना आखिरी मैच सिडनी थंडर्स के खिलाफ खेलना है। मार्श ने 2019-2020 में मेलबर्न टीम का हाथ थामा था। इससे पहले वे पर्थ स्क्रॉचर्स की टीम का हिस्सा थे।

शानदार रहा शॉन मार्श का करियर

Shaun Marsh
Shaun Marsh

मार्श ने अब तक 215 टी20 मैच खेले हैं। वे आईपीएल और बीबीएल समेत कई इंटरनेशनल टी20 लीग्स में खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7050 रन बनाए, जिनमें दो शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, मार्श ने आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2019 में खेला था। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट, 73 वनडे इंटरनेशनल और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने कुल 5293 रन बनाए हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में 13 शतक और 25 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : VIDEO: पहले कप्तानी से इस्तीफा, फिर बल्ले में भी लगा जंग, अब लप्पू कैच भी नहीं लपक पा रहे हैं बाबर आजम, देखकर गेंदबाज का भी फूटा गुस्सा

"