This Player Became The Enemy Of Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal: पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार को भुलाकर भारतीय टीम और बीसीसीआई जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तैयारियां शुरू कर चुकी है। इस मेगा इवेंट से पहले भारत को अपनी अंतिम टी20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से खेली है।

हालांकि, एक बार फिर धाकड़ स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं, वनडे मैच खेले भी उन्हें एक साल हो चुका है। इतना ही नहीं भविष्य में भी यूजी को मौका मिलना कठिन नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें :अपने ही जिगरी दोस्त का करियर बर्बाद करने को तैयार है ये भारतीय खिलाड़ी, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता!

यह खिलाड़ी बना Yuzvendra Chahal का दुश्मन

Team India
Team India

चहल वर्तमान समय में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन कलाई के स्पिनर्स में से एक हैं, लेकिन उन्हें मौके नहीं मिल पाने की मुख्य वजह अन्य खिलाड़ी का अच्छा प्रदर्शन है। कुलदीप यादव लगतार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए टीम में जगह नहीं बन पा रही है। यूजी और कुलदीप यादव ने लगभग एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। दोनों की जोड़ी को ‘कुलचा’ कहा जाता था, लेकिन अब केवल कुलदीप टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऐसे में चहल को यह बात मन ही मन में जरूर खटक रही होगी।

घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिल रहा मौका

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

युवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में हरियाणा के लिए काफी बेहतरीन स्पेल फेंके, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया, लेकिन वे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं पा सके। इसी के चलते माना जा रहा है कि चहल जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

दूसरी तरफ कुलदीप यादव शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। हाल में ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्होंने टी20 सीरीज में फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया था। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था।

यह भी पढ़ें :थम गए ‘आओगे जब तुम साजना’ फेम सिंगर राशिद खान के सुर, कोलकाता के हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस, संगीत जगत में शोक की लहर

"