Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में सबसे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने क्वालीफाई किया। वहीं लगातार 8 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट टेबल पर पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम का सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जाने की पूरी उम्मीद है,ऐसे में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक ऐसे खिलाड़ी की भी एंट्री हो सकती है जो इस मैदान पर अकेले दम पर टीम को जीता सकता है और अभी तक उस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में के भी मैच नहीं खेला है।
इस जगह होगा सेमीफाइनल का मैच

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और लीग स्टेज समाप्त होने के बाद चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ खेला जाएगा। यदि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान चौथे स्थान पर रहकर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेगी तो इस स्थिति में भारत और पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं अगर न्यूज़ीलैंड अथवा अफगानिस्तान की टीम चौथे स्थान पर आकार क्वालीफाई करती है तो उस स्थिति में भारत अपना सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेडे में खेलेगा। न्यूज़ीलैंड की टीम का सेमीफाइनल में पँहुचने के ज्यादा चांस है। ऐसे में उम्मीद यही की जा रही भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ही पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा।
यह खिलाड़ी हो सकता है Team India के 11 में शामिल

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में यदि भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी,तो भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में स्विंग गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की एंट्री हो सकती है। मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम स्विंग गेंदबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है,ऐसे में प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह सेमीफाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम प्रबंधन प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दे सकती है। प्रसिद्ध कृष्णा को वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक की जगह टीम इंडिया के 15 सदस्यी दल में शामिल किया गया था। अभी तक उन्होंने वर्ल्ड कप में कोई भी मैच नहीं खेला है।
सेमीफाइनल में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,सूर्यकुमार यादव,रविंद्र जडेजा,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा