Gujarat Titans : एक बार की खिताब विजेता गुजरात टाइटन्स की टीम ने हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल होने के बाद भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन उस तरह नहीं रहा,जिसकी टीम उम्मीद कर रही थी। गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की टीम इस सीजन प्लेऑफ़ से पहले ही बाहर हो गई,इस दौरान फैंस का यह कहना है की अगले सीजन टीम इनसे कप्तानी छीनकर टीम के दूसरे धाकड़ खिलाड़ी को सौंप सकती है।
ये खिलाड़ी बन सकता है Gujarat Titans का कप्तान
आईपीएल 2024 में मिली गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की असफलता के बाद से यह अटकले लगाई जानी शुरू हो गई है की अगले सीजन में गुजरात टाइटन्स की टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) से कप्तानी छिन सकती है। इस दौरान कुछ फैंस का यह मानना है की गुजरात का टीम प्रबंधन अगले साल अफगानिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान को अपने टीम का कप्तान बना सकती है। राशिद खान आगामी टी20 विश्व कप 2024 में अपने टीम की अगुवाई करते हुए दिखेंगे।
यह भी पढ़ें : “वो दरवाजे तोड़ देगा..”, हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी को लेकर की भविष्यवाणी, बताया- कब टीम इंडिया में जल्द करेगा डेब्यू
एक बार कर चुके में टीम की कप्तानी
गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) में शामिल धाकड़ अफगानिस्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) ने आईपीएल 2023 में उस समय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई की थी। केकेआर के विरुद्ध खेले गए उसी मैच में रिंकू सिंह ने यश दयाल के एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर मैच जीता दिया। अब कहा जा रहा है की अगले सीजन राशिद खान गुजरात की अगुवाई कर सकते है।
कुछ इस प्रकार रहा IPL 2024 में प्रदर्शन
गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) के लिए आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं रहा,इस सीजन उन्होंने 12 मैचों में गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व करते हुए गेंदबाजी में केवल 10 विकेट ही हासिल कर सके। इस दौरान 38 रन देकर 2 विकेट हासिल करना उनका इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन रहा।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनकी ईकानमी रेट 8.40 की रही। अगर बल्लेबाजी में बात करें तो 12 मैचों में 20.40 की औसत से उनके बल्ले से सिर्फ 120 रन ही निकले। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 143,66 की रही,वहीं उनका बेस्ट स्कोर 31 रनों का था।
यह भी पढ़ें : कोहली-धोनी या सचिन नहीं, बल्कि ये बल्लेबाज है रोहित शर्मा का पसंदीदा खिलाड़ी, जमकर बांधे तारीफों के पुल