This Player Can Become The Captain Of Team India In The Odi Series Against Sri Lanka

Team India : टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर को बीसीसीआई ने हेड कोच बना दिया है, 27 जुलाई से खेली जाने वाली भारत और श्रीलंका (IND vs SL) सीरीज से वह अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते है। इस दौरान ऐसी खबरे सामने आई है की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत की बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इस दौरान यह कहा जा रहा है की टीम का धाकड़ बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए न जर आ सकता है।

यह खिलाड़ी बन सकता है Team India का कप्तान

Team India
Team India

27 जुलाई से भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की शृंखला खेली जानी है। इस दौरान टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर इस सीरीज के साथ ही अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। टीम के कप्तान रोहित शर्मा,दिग्गज विराट कोहली समेत की बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

ऐसे में यह माना जा रहा है की वनडे शृंखला में धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है। आईपीएल 2024 के बाद से ही केएल राहुल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर है, अब सीधे बतौर कप्तान भारतीय टीम (Team India) में वापसी कर सकते है।

यह भी पढ़ें : इंडिया छोड़कर इस देश में बसने वाले हैं विराट कोहली, भारतीय फैंस की इस हरकत से तंग आकर लिया ये फैसला

पहले भी कर चुका है भारतीय टीम का नेतृत्व

Team India
Team India

फैंस का यह मानना है की भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जाने वाली वनडे शृंखला में कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते है। आपको जानकारी के लिए बताया दें इससे पहले भी की मौकों पर केएल राहुल ने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की अगुवाई की थी।

विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद जब भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी,वहाँ भी केएल राहुल ने टीम की अगुवाई की थी। जबकि इससे पहले साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे शृंखला में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए नजर आएं थे।

यह भी पढ़ें : रियान पराग ने उठाया बड़ा कदम, तीसरे T20 से बाहर होते ही किया क्रिकेट छोड़ने का फैसला! पकड़ ली दूसरी नौकरी

"