IPL 2025 : आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी से ठीक पहले एक बार की खिताब विजेता टीम गुजरात टाइटन्स को लेकर फैंस के बीच बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है की गुजरात की टीम आगामी संस्करण में अपने कप्तान को बदल सकती है, टीम शुभमन गिल को कप्तानी से हटाकर अन्य खिलाड़ी को कप्तानी सौंप सकती है। इस दौरान टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी को लेकर यह कहा जा रहा है की वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकता है।
IPL 2025 : शुभमन गिल से छिनेगी कप्तानी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटन्स की टीम शुभमन गिल को कप्तानी से हटा सकते है। इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है। धाकड़ खिलाड़ी ने बीते संस्करण गुजरात की अगुवाई की थी, इस दौरान टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ़ से पहले ही बाहर हो गई थी। ऐसे में धाकड़ खिलाड़ी को कप्तानी से हटाकर अन्य खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
सोशल मीडिया पर कुछ प्रशंसकों का यह मानना है की आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण में गुजरात टाइटन्स की टीम शुभमन गिल से कप्तानी छीनकर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ क्रिकेटर राशिद खान को टीम की कप्तानी सौंप सकती है,इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है। राशिद खान 2022 से ही गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा रहे है।
यह भी पढ़ें: कौम के आगे हिंदुस्तानी रंग पड़ा फीका, संन्यास लेने के बाद इरफान पठान ने पाकिस्तानी टीम का थामा हाथ!
बेहतरीन कप्तान है धाकड़ खिलाड़ी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की टीम राशिद खान को टीम की कप्तानी सौंप सकती है, फैंस द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है। प्रशंसकों का यह मानना है की राशिद खान कप्तानी के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते है। इनकी कप्तानी में इस साल खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
यह पहला मौका था जब किसी आईसीसी ईवेंट में अफ़गान टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं इसी टूर्नामेंट में टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को शिकस्त दी थी। ऐसें में गुजरात की टीम के लिए राशिद खान कप्तानी का एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते है।