MS Dhoni: आईपीएल 2025 की शुरुआत होने के साथ ही एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) चर्चा में छाए हुए हैं. टीम को पांच बार आईपीएल का खिताब जीताने वाले धोनी को लेकर हर सीजन से पहले संन्यास की चर्चा चलती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा है, लेकिन यह सिर्फ और सिर्फ धोनी को ही पता होता है कि वह कब तक खेलेंगे और कब संन्यास का ऐलान करेंगे.
लेकिन उनके संन्यास न लेने की वजह से इस वक्त एक टैलेंटेड खिलाड़ी का करियर गांव पर लग गया है, जिनके अंदर कूट-कूट कर टैलेंट भरा है लेकिन धोनी की मौजूदगी में इस खिलाड़ी का कैरियर बर्बाद हो रहा है.
MS Dhoni के कारण बर्बाद हो रहा इस खिलाड़ी का करियर
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं ऋतुराज गायकवाड है जिन्हें पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग का नया कप्तान बनाया गया था. हालांकि इसके बावजूद यह देखा जा रहा है कि टीम के लिए जो सारे अहम फैसले हैं, वह धोनी ही लेते नजर आ रहे हैं. कई दफा अहम फसलों के लिए धोनी को आगे आते हुए देखा गया.
कुछ समय पहले ऋतुराज गायकवाड ने ही स्पष्ट किया था कि टीम के लिए 99 फीसदी फैसले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ही लेते हैं जिससे यह साफ स्पष्ट हो रहा है कि गायकवाड केवल नाम के कप्तान है. आज भी टीम की कमान धोनी ही संभाल रहे हैं जिस कारण इस खिलाड़ी को कप्तानी के गुर सीखने के मौके नहीं मिल पा रहे हैं और टीम हर साल बुरा प्रदर्शन करती नजर आ रही है.
कूट-कूट कर भरा है टैलेंट
ऋतुराज गायकवाड काफी शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं जिनके अंदर कूट-कूट कर टैंलेट भरा हुआ है. इस खिलाड़ी के अंदर एक कप्तान के साथ-साथ एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में भी शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता है बस इन्हें निखरकर सामने आने का मौका मिलना चाहिए जो अभी तक धोनी (MS Dhoni) के रहते नहीं मिल पाया है.
इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 52 मैच खेले हैं जिनके पास काफी अच्छा अनुभव है. धोनी पिछले साल से ही अपनी खराब फिटनेस के कारण चर्चा का विषय बन चुके हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने ऋतुराज गायकवाड को नए कप्तान के रूप में मैदान में उतारा जिनसे उम्मीद की जा रही है कि वह चेन्नई सुपर किंग को आईपीएल का छठा टाइटल जीताए. हालांकि धोनी के रहते ऐसा होता संभव नहीं नजर आ रहा है.
इस सीजन खराब रहीं शुरुआत
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग की शुरुआत अभी तक बेहद ही खराब रही है, जहां टीम ने तीन मुकाबले में से केवल एक ही मैच में जीत हासिल की है. यही वजह है कि अभी से ही टीम का प्लेऑफ में पहुंच पाना काफी ज्यादा मुश्किल दिख रहा है, जिन्हें बहुत जल्द ही अपनी टीम में बदलाव करना होगा, वरना टीम एक बार फिर पिछड़ सकती है.