IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे,शानदार फार्म में चल रहे टीम इंडिया के दो बड़े खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को चोट की वजह से बाहर होना पड़ा। इसके बाद दूसरे मैच से पहले टीम में 3 खिलाड़ियों को जगह दी गई है,उनमे से एक खिलाड़ी ऐसा है,जिसे दूसरी बार टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट टीम में जगह मिली है।
IND vs ENG: इस खिलाड़ी को दोबारा मिली Team India में जगह
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में दो बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद भारतीय टीम (Team India) को एक बड़ा झटका लगा है। जिसके बाद टीम इंडिया में 3 खिलाड़ियों को एंट्री मिली है। जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के साथ-साथ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) को भी जगह मिली है।
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली शृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में जगह मिलना सौरभ कुमार के लिए किसी लाटरी से कम नहीं है। आपको जानकारी के लिए बता दें इससे पहले इन्हे 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज के दौरान स्क्वाड में जगह मिली थी लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे। विशाखापत्तनम टेस्ट में भी कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर से पहले इनका डेब्यू मिल पाना मुश्किल लगता है लेकिन भारतीय टीम (Team India) में चयन के बाद सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) खुश है।
यह भी पढ़ें : आखिरी 3 टेस्ट के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे-पुजारा की वापसी, 5 साल बाद धवन को मौका, तो 4 पर्ची खिलाड़ी बाहर
ऐसा रहा प्रथम श्रेणी करियर
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) को जगह मिली है। सौरभ कुमार घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देते है। अगर हम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इनके आंकड़ों पर नजर डालें तो इनके आँकड़े बहुत बेहतरीन रहे है,इन्होंने 68 मैचों की 117 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 290 विकेट हासिल किए है। इस दौरान 64 रन देकर 8 विकेट हासिल करना इनका एक पारी में सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है। इन्होंने बल्ले से कमाल दिखते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2061 रन भी बनाये है।