CSK : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के डगआउट में एक चेहरा लगातार दिखाई देता है, लेकिन मैदान पर उसका असर अब न के बराबर रह गया है। हर सीज़न अनुभव के नाम पर एक और मौका मिल जाता है, लेकिन अब ये मौके टीम पर भारी पड़ने लगे हैं। ना फॉर्म बची है, ना फिटनेस, और ना ही वो मैच जिताने वाला जलवा। आज के तेज़ और आक्रामक T20 क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी टीम की रफ्तार रोकते हैं। सवाल उठना लाज़मी है, क्या सिर्फ नाम के भरोसे सीएसके अपना भविष्य खतरे में डाल रही है?
बल्ला बोलता है, लेकिन जरूरत के समय नहीं
सीएसके (CSK) के लिए भले ही कप्तानी छोड़ दी हो, पर पर्दे के पीछे अब भी वही फैसले लेते दिखते हैं। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं। IPL 2025 में सिंह धोनी की फिटनेस और बैटिंग ऑर्डर एक बड़ा चर्चा का विषय है।
सीएसके (CSK) को RCB के खिलाफ, 98 रनों की जरूरत के वक्त धोनी 9वें नंबर पर आए। 26 गेंदों में उस हालात में कुछ कर पाना नामुमकिन सा था। इसके बाद अगले दो मैचों में उन्होंने 7वें नंबर पर बल्लेबाज़ी की, लेकिन तब तक भी काफी देर हो चुकी थी।
CSK की रणनीति पड़ रही है भारी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ जब वो मैदान पर आए, तब सीएसके (CSK) को 25 गेंदों पर 54 रन चाहिए थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ 56 गेंदों पर 110 रन का पहाड़ खड़ा था। दोनों मौकों पर चेन्नई जीत की रेस में पिछड़ गई और मुकाबले उनके हाथ से फिसलते चले गए।
राजस्थान से तब सीएसके (CSK) को छह रन से हार झेलनी पड़ी, वहीं दिल्ली ने टीम को 25 रन से पटखनी दी। सवाल यही है कि क्या महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का देर से आना रणनीति थी या एक और खोया हुआ मौका?
यह भी पढ़ें-DC के खिलाफ मैच से पहले CSK ने बदला अपना कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की जगह इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी
फिटनेस है बाधा, तो विकल्प भी हैं मौजूद
अगर धोनी को लगता है कि उनके घुटने अब सीएसके (CSK) के लिए पूरी पारी खेलने की इजाज़त नहीं देते, तो रिटायर्ड आउट होना एक व्यवहारिक रणनीति हो सकती है। इससे टीम को मौजूदा प्लेटफॉर्म पर युवाओं को आज़माने का मौका मिलेगा।
CSK के लिए अब नहीं तो कब?
एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट के महानतम कप्तानों में गिने जाते हैं, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन क्या सिर्फ इसी वजह से टीम साल-दर-साल उनका बोझ ढोती रहे? क्या सीएसके (CSK) एक खिलाड़ी के इमोशन की वजह से बाकी 10 खिलाड़ियों का करियर दांव पर लगाए?
यह भी पढ़ें-खुशदिल शाह अपने ही फैन से भिड़े, रेलिंग कूदकर हाथापाई के लिए भागे, वायरल हुआ VIDEO