Team India
This player is following in the footsteps of Prithvi Shaw, will be out of Team India soon

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आगाज गुरुवार, 20 जुलाई 2023 को हो गया है। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया तथा भारत की टीम (Team India) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारतीय बल्लेबाजों ने भी फैंस को ज्यादा निराश नहीं किया और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना दिए हैं। लेकिन, इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) एक बार फिर से फ्लॉप रहे और जिसके कारण से उन्हें खूब खरी-खोटी सुनने को पड़ रही है।

फिर से फ्लॉप हुए शुभमन गिल

Shubman Gill
Shubman Gill

आपको बताते चलें कि बीते 1 साल से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम (Team India) की ओर से ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल इस सीरीज में ओपनिंग नहीं करने का फैसला लेते हैं। लेकिन, यह फैसला भी उनके ऊपर गलत ही साबित हो जाता है और अब तक इस सीरीज में वह कुछ भी खास कमाल नहीं कर पाए हैं। पहले मैच में यह युवा बल्लेबाज जहां केवल 6 रन बना पाते हैं तो वहीं इस मैच में उन्होंने दहाई के आँकड़ें को छु लिया और मात्र 10 रन बनाए।

यहां विचार करने वाली बात यह भी है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं बीते जून महीने में हुए डब्लूटीसी फाइनल मैच में भी उन्होंने कुछ भी खास कमाल नहीं दिखाया था और दोनों पारियों में वह फ्लॉप साबित हुए। वहीं इस बार भी वे दोनों पारियों में कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं। इस बार भी उनकी खराब फॉर्म और घटिया बल्लेबाजी जारी रही है जिसके कारण से फैंस भी अब उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर निकालने की बातें करने लगे हैं।

अगले पृथ्वी शॉ बनेंगे शुभमन गिल

Shubman Gill
Shubman Gill

गौरतलब है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा भी रह चुके हैं। वहीं कुछ समय पहले पृथ्वी शॉ को खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था और अब तक वह अपनी घटिया फॉर्म की वजह से टीम में वापस नहीं आ सके हैं। वहीं कुछ लोगों का यही मानना है कि शुभमन गिल भी अब उनके ही नक्शे कदम पर चलने लगे हैं वह भी अब बाहर होने के कगार पर खड़े हैं। यहाँ से उनके लिए अब टीम में ज्यादा से ज्यादा 5 या फिर 6 मौके ही ओर बचे हुए हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- 

इस मुस्लिम का हाथ पकड़कर अपनी बेटी का केक काटती नजर आई हसीन जहां, फैंस बोले शमी का शौतन

"