Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसका तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा के मैदान में खेला जा रहा है। इन सब के बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी इस तीसरे मैच में आखिरी बार खेलते हुए नजर आएगा। इसके बाद इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में कभी खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा।
आखिरी बार खेलता नजर आएगा ये खिलाड़ी
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया गया है। आपको बता दें, एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन बेहद ही खराब साबित हुए है। अश्विन न तो गेंद से और न ही बल्ले से टीम इंडिया के लिए योग्यदान देने में साबित हो पाए है। जिसके चलते उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर बैठा दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगे भी अब अश्विन को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच दिग्गज तेज गेंदबाज ने लिया क्रिकेट से रिटायरमेंट, खेल चुका है 86 इंटरनेशनल मैच
लगातार हो रहे फ्लॉप
रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के शुरू होने के बाद से अब तक अश्विन ने भारतीय टीम (Team India) के लिए 4 टेस्ट मैच खेले है। इन 4 टेस्ट मैचों में अश्विन गेंदबाजी कराते दौरान भी काफी महंगे साबित हुए है वहीं विकेटों के मामले में भी अश्विन ने इस दौरान 10 विकेट ही झटके है। साथ ही साथ अश्विन इस दौरान बल्ले से भी किसी भी तरह से योग्यदान कर पाने में नाकाम रहे है। जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि रवि अश्विन संन्यास लेने का फैसला कर सकते है।
संन्यास का कर सकते है ऐलान
दिग्गज स्पिनर रवि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम (Team India) के लिए अब तक 106 टेस्ट मैच खेले है। इस समय रविचंद्रन अश्विन की उम्र अब 38 वर्ष हो गई है और अब टीम मैनेजमेंट अश्विन से पहले विदेशी दौरे पर वाशिंगटन सुंदर को खिलाते हुए नजर आ रही है। ऐसे में अश्विन अपने शानदार इंटरनेशनल करियर इस कारण से भी पूर्ण विराम लगाने का फैसला कर सकते है।
यह भी पढ़ें: RCB को मिला नया कप्तान, विराट कोहली को छोड़, 27 मैच खेलने वाले को सौंपी IPL 2025 जीताने की जिम्मेदारी